Last Updated:
इस बूढ़े शख्स ने खुद को काला करने के लिए रंग का इस्तेमाल नहीं किया. ना ही वह किसी बहुत ज्यादा गर्मी वाले देश में गया. चीन में वायरले हुए इसके वीडियो में इसने दावा है कि उसने खुद को टैनिंग से काला किया है. यह बा…और पढ़ें

खुद को टैनिंग कर गोरे से काला बना देना हैरानी की बात लगती है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- बूढ़े शख्स ने टैनिंग से खुद को काला किया
- हाओ का वीडियो चीनी टिकटॉक पर वायरल हुआ
- हाओ ने धूप में मछली पकड़ते हुए रंग बदला
एक बूढ़ा शख्स सिर्फ इसलिए लोकप्रिय हो गया है क्योंकि उसने अपने रंग बदल लिया है. पेंशन पाने वाले इस बूढ़े ने खुद का रंग काला कर लिया है. इसका दावा है कि वह दुनिया का सबसे बेहतरीन “टैन” लेकिन हैरानी की बात ये है कि इसके लिए इसने ना तो खुद को रंगा है और ना ही किसी बहुत ही गर्म देश में जा कर अपनी चमड़ी जलाई है. इसका कहना है कि उसने अपनी चमड़ी टैनिंग से ही काली की है. चीन के इसे शक्स की तस्वीरें सोशल मिडिया पर बहुत ही लोकप्रिय हो रही हैं.
कुछआ संत के नाम से मशहूर
हाओ नाम का इस बूढ़े शख्स का कहना है कि उसने खुद को किसी रंग से नहीं बल्कि घंटों धूप में बैठ कर मछली पकड़ते हुए काला किया है. यह चीन के हुबेई प्रांत के तांगशैन इलाके का रहने वाला है. लोग इसे टर्टल हर्मिट यानी कुछआ संत के तौर पर ज्यादा जानते हैं. डेली स्टार के मुताबिक, चीनी टिकटॉक दोउयिन पर इसका वीडियो वायरल हो गया है.
कैसे बदला खुद का रंग?
वीडियो में हाओ अपना स्कूटर चलाते हुए दिख रहा है और बाद एक शख्स से बात भी कर रहा है. जब उससे पूछा गया कि उसके इस रंग का राज क्या है तो उसने बताया है उसने घंटो धूप में रह कर फिशिंग करते हुए खुद की चमड़ी का रंग बदला है. सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करने वाले शख्स मिस्टर झांग का कहना है कि इलाके में श्री हाओ अकेले नहीं है. बहुत से बुजुर्गों ने भी हाओ की तरह खुद को काला करवाया है.

हाओ ने जिंदगी भर नदी किनारे धूप में खुद का काला किया है. (तस्वीर साभार: NX)be/
हैरान करती है ये वजह
हाओ की तरह कई बुजुर्ग पुरुष शहर केपास नदी के किनारे जिंदगी भर से मछली पकड़ कर खुद की चमड़ी का रंग बदलते रहे हैं. लेकिन वहां हाओ जितनी टैनिंग किसी ने हासिल नहीं की है. हाओ को देख कर वाकई हैरानी होती है कि आखिर कोई केवल टैनिंग से इतना काला कैसे हो सकता है.
यह भी पढ़ें: कैसे बने थे विशाल चट्टानों से पिरामिड, रिसर्च ने खोला नया राज, ‘हाई टेक’ और बाढ़ के पानी की ली थी मदद!
हाओ के वीडियो को 180 हजार लाइक्स और 720 हजार शेयर मिले हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि हाओ की तरह टैनिंग करवाने में बहुत जोखिम है. खास तौर से यूरोप के कई देशों में ऐसा करना सेहत के लिए बहुत नुकसानदेह साबित भी हो सकता है. भारत में यह काम आसान है, लेकिन केवल टैनिंग से काला होना उनके वीडियो को वायरल कर देगा इस पर संदेह ही है.