Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomeOMGजबलपुर में ऑटो चालक का देसी कूलर ऑटो वीडियो वायरल.

जबलपुर में ऑटो चालक का देसी कूलर ऑटो वीडियो वायरल.


Last Updated:

Cooler Auto Viral Video: जबलपुर के एक ऑटो चालक ने ऐसा कुछ किया कि उनको चिलचिलाती धूप में बिना बुलाए सवारियां मिल रही हैं. अब उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

X
कूलर

कूलर की तरह ऑटो को बनाया गया.

हाइलाइट्स

  • जबलपुर में ऑटो चालक ने ऑटो को कूलर की तरह बनाया.
  • वीडियो वायरल, लोग कर रहे दिलचस्प कॉमेंट.
  • गर्मी से बचाने के लिए ऑटो में खस और पंप लगाया.

जबलपुर. जबलपुर में चिलचिलाती धूप से राहगीर परेशान हो गए हैं. पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया हैं. जिसका असर अब यह हो रहा है कि दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक सड़कों में सन्नाटा पसरा रहता है. इतना ही नहीं ऑटो चालकों को भी सवारियां नहीं मिल रही हैं, लेकिन जबलपुर के एक ऑटो चालक ने ऐसा कुछ किया कि उनको चिलचिलाती धूप में बिना बुलाए सवारियां मिल रही हैं. अब उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. लोग सिर्फ यहीं कह रहे हैं यह ऑटो है या फिर कूलर….

दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यह वीडियो जबलपुर के सर्किट हाउस के नजदीक का है. जहां से एक सवारी ऑटो गुजर रहा है. खास बात यह है कि ऑटो चालक ने अपनी ऑटो के चारों तरफ बकायदा खस लगाई हुई है. जिसमें पंप के साथ पाइप भी लगा हुआ है. जो खस को ठंडा करता है. नतीजन ऑटो चालक के इस पैंतरे से ऑटो ठंडी भी रहती है. जिसे राहगीर देशी ऑटो कहकर भी पुकारने लगे हैं. वायरल वीडियो में ऑटो चालक ऑटो चला रहा है और सवारी बैठी हुई है, जो एसी ऑटो का लुफ्त उठा रही है.

सोशल मीडिया में यूजर्स कर रहे दिलचस्प कॉमेंट
जबलपुर के ऑटो का वीडियो वायरल होने के बाद मजेदार कॉमेंट यूजर्स कर रहे हैं, जहां संजू चौधरी कॉमेंट करते हैं- एक नंबर भाई पब्लिक को राहत मिलेगी… सुपर कूल ऑटो. खुशी लिखती हैं- जबलपुरिया लोग है यह शानदार. मयंक पांडे लिखते हैं- जितना ऑटो खुला है उतना ही काफी है लपट खाने के लिए…. जबकि चंदन सोनी लिखते हैं- हम जबलपुररिया है, संस्कारधानी में हर कुछ संभव है. बहरहाल सोशल मीडिया में अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

धूप इतनी कि स्कूल का समय भी बदल गया
गौरतलब है कि बीते दिन ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तापमान में हो रही लगातार वृद्धि के कारण स्कूलों का टाइम बदलने के आदेश जारी किए थे. जहां उन्होंने स्टूडेंट के स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव न पड़े इसको लेकर सभी स्कूलों को 1 बजे के पहले छुट्टी देने का आदेश निकाला था. जबलपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

homeajab-gajab

भाई तो जुगाड़ का उस्ताद निकला… गर्मी से बचने ऑटो चालक ने लगाया गजब का आइडिया



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments