Last Updated:
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एक चैलेंज शुरू किया है, इसका नाम है LunaRecycle Challenge. इस चैलेंज के तहत नासा ऐसे लोगों को खोज रहा है, जो चांद की सफाई करें. बदले में नासा उन्हें 25 करोड़ रुपये भी देगा.

नासा ने रखा अजीबोगरीब चैलेंज. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
हिन्दी फिल्मों में चांद को लेकर कई गाने हैं. “चलो दिलदार चलो, चांद के पार चलो”, “आओ तुम्हें चांद पर ले जाएं!” लोगों का ये सपना आज के वक्त में पूरा होने लगा है. पर चांद पर जाने की वजह से वो गंदा भी हो रहा है. इस वजह से अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक चैलेंज रखा है. चांद को साफ करने का चैलेंज. जो कोई भी सफाई के लिए नासा को बढ़िया आइडिया सुझाएगा, उसे 25 करोड़ रुपये मिलेंगे. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि चांद से साफ किस चीज को करना है!
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने एक चैलेंज शुरू किया है, इसका नाम है LunaRecycle Challenge. इस चैलेंज के तहत नासा ऐसे लोगों को खोज रहा है, जो चांद की सफाई करें. बदले में नासा उन्हें 25 करोड़ रुपये भी देगा. पर हैरानी की बात ये है कि लोगों को चांद से जिस चीज को साफ करना है, वो है इंसानी मल-मूत्र और उल्टी!
चांद की गंदगी साफ करने का मिशन
रिपोर्ट के अनुसार अपोलो मिशन पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा चांद पर 96 बैग इंसानी मल-मूत्र छोड़ा गया है, जिसे वहां से लाना होगा या फिर उसका निस्तारण करना होगा. नासा ने इसके लिए लोगों से तकनीक बनाने के सुझाव मांगे हैं. इस चैलेंज का उद्देश्य ये है कि चांद पर पहले से मौजूद गंदगी को इस तरह हैंडल किया जाए कि कम से कम गंदगी फैलाते हुए उसे साफ किया जा सके. जो भी व्यक्ति बेहतर आइडिया देगा, उसके प्रपोजल को आगे के मिशन के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.
नासा ने वेबसाइट पर दी जानकारी
नासा ने अपनी वेबसाइट पर कहा- “नासा सस्टेनबल स्पेस एक्सप्लोरेशन के लिए प्रतिबद्ध है. जैसे-जैसे हम भविष्य के इंसानी अंतरिक्ष मिशनों की तैयारी कर रहे हैं, हमें ये देखना होगा कि स्पेस में कचरे का निस्तारण कैसे हो और उसकी मात्रा में कमी कैसे लाई जाए. साथ ही, यह भी देखना होगा कि अंतरिक्ष में कचरे को कैसे संग्रहित किया जाए, उसे प्रोसेस किया जाए और रीसाइकिल किया जाए ताकि बहुत कम या कोई भी कचरा पृथ्वी पर वापस लाने की आवश्यकता न हो.”