Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGलॉटरी की लॉटरी लगना इसे कहते हैं! जीते हुए पैसे लेने गया...

लॉटरी की लॉटरी लगना इसे कहते हैं! जीते हुए पैसे लेने गया ऑफिस, शख्स की दोबारा चमकी किस्मत!


Last Updated:

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में रहने वाले 81 साल के डेनिस पार्क्स (Dennis Parks) कार्थेज के रहने वाले हैं. उन्होंने एक के बाद एक दो लॉटरी जीतकर सभी को हैरान कर दिया.

लॉटरी की लॉटरी लगना इसे कहते हैं! जीते हुए पैसे लेने गया ऑफिस, चमकी किस्मत!

शख्स ने एक साथ 2 लॉटरी जीत ली. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

जब भगवान देता है, तो छप्पर फाड़कर देता है. इस वजह अपनी मेहनत और भगवान पर भरोसा करने वालों की किस्मत अचानक ही चमक जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जिसकी लॉटरी लगी, वो अपने जीते हुए पैसे लेने लॉटरी वाले के दफ्तर गया था. बाहर इंतजार करते-करते उसकी दोबारा किस्मत चमकी और वो दूसरी लॉटरी भी जीत गया.

मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में रहने वाले 81 साल के डेनिस पार्क्स (Dennis Parks) कार्थेज के रहने वाले हैं. नॉर्थ कैरोलाइना एजुकेशन लॉटरी के अधिकारियों ने पुष्टि की कि हाल ही में डेनिस पार्क लॉटरी के ग्रीन्सबोरो रीजनल ऑफिस एंड क्लेम सेंटर पर अपने जीते हुए पैसे लेने गए थे. उनकी लॉटरी टिकट एक मेरी मल्टिप्लायर स्क्रैच ऑफ टिकट था, जिसके जरिए उन्होंने 50 हजार डॉलर (43 लाख रुपये) जीते थे. जब वो ऑफिस में अपनी लॉटरी टिकट को भजाने के लिए इंतजार कर रहे थे, तभी उन्होंने एक दूसरी लॉटरी को स्क्रैच किया और उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि वो उसे भी जीत गए.

man win 2 lottery
शख्स को दूसरी लॉटरी से करीब 62 लाख रुपये मिले. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

शख्स ने जीती दूसरी लॉटरी
हैरानी की बात ये है कि उनकी दूसरी लॉटरी $100,000 (86 लाख रुपये) की थी. उनकी बेटी उनके साथ ही आई थी, वो उनके जन्मदिन पर उनके लिए ये कीनो टिकट लेकर आई थी. दोनों को नहीं पता था कि वो टिकट इतना बड़ा ईनाम जितवा देगा. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने उन्हें ये तोहफा दिया था. उन्हें नहीं लगा था कि वो इतना बड़ा साबित होगा. अब वो जीते हुए पैसों से अपने बिल भरेंगे और साथ ही परिवार के साथ ओहियो की यात्रा पर जाएंगे.

दूसरी लॉटरी से मिले 62 लाख रुपये
एबीसी 11 वेबसाइट के अनुसार पार्क्स एक रिटायर्ड आर्मी के जवान हैं. दूसरी लौटरी के पैसे लेने के लिए वो रेलिग में लॉटरी के हेडक्वार्टर गए जहां टैक्स कटने के बाद उन्हें 62 लाख रुपये के करीब मिल गए. उनका कहना है कि शायद वो उनका दिन था, जो इतना ज्यादा लकी साबित हुआ.

homeajab-gajab

लॉटरी की लॉटरी लगना इसे कहते हैं! जीते हुए पैसे लेने गया ऑफिस, चमकी किस्मत!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments