Last Updated:
सोशल मीडिया पर एआई तकनीकों का उपयोग बढ़ रहा है. इससे लोग अपनी तस्वीरों को आकर्षक बना रहे हैं. बार्बी बॉक्स ट्रेंड में एआई टूल्स से फोटो को नया रूप दिया जा सकता है. इस नए ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर तहलका मजा दि…और पढ़ें

यह नया सोशल ट्रेड जिबली को भी पछाड़ देगा ऐसा लगता है. (तस्वीर: Instagram)
हाइलाइट्स
- सोशल मीडिया पर एआई तकनीकों का उपयोग बढ़ रहा है
- बार्बी बॉक्स ट्रेंड में एआई टूल्स से फोटो को नया रूप दिया जा सकता है
- चैटजीपीटी एप से अपनी फोटो को स्टाइलिश अवतार में बदल सकते हैं
सोशल मीडिया पर एआई तकनीकों का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है. इसके उपयोग से अब सोशल मीडीया में भी लोग इन तकनीकों का इस्तेमाल कर अपनी तस्वीरों को आकर्षक बना रहे हैं. जिबलील की स्टूडियो स्टाइल तस्वीरें पहले ही काफी प्रचलित हो चुकी हैं. इससे डिजिटल आर्ट की लोकप्रियता भी काफी बढ़ गई है और इसमें नए नए प्रयोग भी होने लगे हैं. अब जेनेरेटिव एआई का नया चलन सुर्खियों में है. अब आप अपनी तस्वीरों को बिलकुल ही नया रूप दे सकते हैं. इसके लिए एक खास तरह का बॉक्स मिलेगा. ये एक डिजिटल बॉक्स है, जो बार्बी बॉक्स ट्रेंड के नाम से प्रचलित हो गया है. इसके लिए केवल चैटडीपीटी का एप ही काफी है.
क्या है ये बॉर्बी बॉक्स ट्रेंड?
इस वायरल ट्रेंड में आप एआई टूल्स के जरिए अपनी फोटो को बहुत ही स्टाइलिश रूप दे सकते हैं, खुद को डॉल या अन्य किसी भी लोकप्रिय किरदार में पेश कर सकते हैं. इस तरह से अब आप खुद का ही नया ऑनलाइन नया अवतार गढ़ सकते हैं. युवतियों और बच्चियों में बार्बी डॉल का अवतार बहुत ही लोकप्रिय है और यही कारण है यह बॉर्बी बॉक्स ट्रेंड के नाम से सुर्खियां बटोर चुका है.
खुद को ही दीजिए नया स्वरूप
ऑनलाइन दुनिया में कई लोग खुद को सुंदर दिखाना चाहते हैं और एआई टूल्स के जरिए अपनी तस्वीरें फिल्टर और अन्य टूल के जरिए हलका बदलाव भी करते रहे हैं. अपने ऑनलाइन सोशल मीडिया अकाउंट पर एनीमेंटेड आइकन के रूप अवतार तो पहले से प्रचलित थे ही. हाल ही में जिबली ने इसे एक नई दिशा दी है और अब खुद की तस्वीरों को ही नया स्वरूप दे सकते हैं.