Last Updated:
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है जिसमें लोग अपने द्वारा की गई किसी हरकत का जिक्र कर के पूछते हैं कि उनका फैसला या कोई हरकत ठीक थी या नहीं. ऐसा ही @NewtForeign6450 नाम के एक यूजर ने भी किया. शख्स ने ए…और पढ़ें

मंगेतर ने कहा कि वो शादी के दिन पूर्व पति की निशानी पहनना चाहती है, ये सुनकर मंगेतर हैरान रह गया. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
इंसान जब किसी से शादी के बंधन में बंधता है, तो वो उस व्यक्ति के साथ जिंदगी के हर पहलु को साझा करता है. इस वजह से दोनों में से किसी भी एक को कुछ हो जाए, तो दूसरे की जिंदगी अधूरी रह जाती है. मुश्किल से लोग आगे बढ़ते हैं और कई बार दूसरी शादी करने का फैसला लेते हैं. एक महिला ने भी ऐसा ही सोचा. मगर शादी वाले दिन उसने तय किया कि वो अपने मरे हुए पहले पति की एक निशानी को पहनेगी. इस बात का पता जब मंगेतर को लगा तो वो चौंक गया. उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से सलाह मांगी कि उसे क्या करना चाहिए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक ग्रुप है जिसमें लोग अपने द्वारा की गई किसी हरकत का जिक्र कर के पूछते हैं कि उनका फैसला या कोई हरकत ठीक थी या नहीं. ऐसा ही @NewtForeign6450 नाम के एक यूजर ने भी किया. शख्स ने एक लंबा पोस्ट लिखकर बताया कि उसकी होने वाली बीवी, शादी वाले दिन अपने पूर्व पति की अंगूठी को गले में लॉकेट की तरह पहनना चाहती है. जिसके बाद उसने मना तो कर दिया, मगर उसकी मंगेतर मानने को तैयार नहीं है. इस वजह से उसने लोगों से सलाह मांगी कि क्या उसने सही किया या नहीं.
AITA for telling my fiancée I don’t want her to wear her late husband’s wedding ring during our ceremony?
byu/NewtForeign6450 inAITAH