Last Updated:
Jugaad Vehicle : इस गाड़ी में ब्रेक को छोड़कर सभी चीजें लगी हैं. हॉर्न को छोड़कर हर चीज काम करती है. साइलेंसर इतनी तेज आवाज करता है कि हॉर्न बजाने की जरूरत ही नहीं. सोशल मीडिया पर वायरल.

बाइक को चलाते वक्त हॉर्न बजाने की जरूरत ही नहीं
हाइलाइट्स
- बाराबंकी में अनोखी जुगाड़ू गाड़ी सोशल मीडिया पर वायरल.
- मोटरसाइकिल को मॉडिफाई कर बनाई गई गाड़ी.
- साइलेंसर की तेज आवाज से हॉर्न की जरूरत नहीं.
बाराबंकी. अक्सर देशी जुगाड़ लोगों को हैरान कर देते हैं. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक अनोखी जुगाड़ू गाड़ी पर पूरा परिवार बैठा देख लोग हैरान रह गए. ये गाड़ी एक मोटरसाइकिल को मॉडिफाई करके बनाई गई है. इस गाड़ी में ब्रेक को छोड़कर सभी चीजें लगी हुई हैं. इसमें हॉर्न को छोड़कर हर चीज काम करती है. इस अजीबोगरीब वाहन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये जुगाड़ गाड़ी बाराबंकी शहर से होकर गुजर रहे लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देखने को मिली. इस दोपहिया वाहन पर एक शख्स अपने साथ पूरे परिवार को बैठाकर सवारी करते हुए देखा गया. जुगाड़ू गाड़ी से सवारी करने वाले लोग या तो इसके खतरे से अंजान हैं या जानबूझकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.
दूर से दिख रही ठेलिया
बाराबंकी में देखी गई जुगाड़ू गाड़ी फर्राटा भरते हुए भागती जा रही थी. बाइक से जुड़ी एक लकड़ी की ठेलिया पर सभी आराम से बैठे थे. ये जुगाड़ू गाड़ी दूर से देखने में तो नार्मल ठेलिया लगती है लेकिन पास से देखने पर इसमें आगे मोटरसाइकिल लगी मिली. बाइक चलाने वाले व्यक्ति ने पुरानी बाइक को इस तरह से मोडिफाई किया है, जिसे देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए.
स्टार्ट करने की तरीका अजीब
इस जुगाड़ू वाहन की बाइक में एक ऐसा साइलेंसर लगा है, जो इतनी तेज आवाज करता है कि इसे चलाते वक्त हॉर्न बजाने की जरूरत ही नहीं. बाइक का जुगाड़ यहीं खत्म नहीं होता है. इसे स्टार्ट करने का तरीका भी काफी अजीबो-गरीब है. इस जुगाड़ू वाहन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.