Last Updated:
30 साल की नैट सेडिलो और उनके पति सैंटियागो अमेरिका के मेक्सिको सिटी शहर में रहते हैं. सेडिलो हर हफ्ते अपने शहर से 3 हजार किलोमीटर दूर न्यूयॉर्क सिटी पढ़ने जाती हैं. फिर वहां से घर लौटती हैं. वो एक लॉ स्टूडेंट ह…और पढ़ें

हर हफ्ते 6700 किलोमीटर की यात्रा करती है महिला. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)
दिल्ली-मुंबई या बेंगलुरु में रहने वाले लोगों को इस बात से आपत्ति होती है कि उनके घर और ऑफिस के बीच की दूरी काफी ज्यादा है. इस वजह से वो लोग अपने घर से ऑफिस तक के सफर को करने में थकान महसूस करते हैं, झल्लाते हैं और ट्रैफिक को कोसते हैं. पर आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका की एक महिला हर हफ्ते 6700 किमी दूर यात्रा कर के पढ़ने जाती है. उसने अब तक अपनी यात्राओं में 1.7 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 30 साल की नैट सेडिलो (Nat Cedillo) और उनके पति सैंटियागो अमेरिका के मेक्सिको सिटी शहर में रहते हैं. सेडिलो हर हफ्ते अपने शहर से 3 हजार किलोमीटर दूर न्यूयॉर्क सिटी पढ़ने जाती हैं. फिर वहां से घर लौटती हैं. वो एक लॉ स्टूडेंट हैं और इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी से जुड़ी वकील बनने की पढ़ाई न्यूयॉर्क के एक अच्छे कॉलेज से कर रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जनवरी से अभी तक नैट ने अपनी यात्राओं, रहने और खाने पर 1.7 लाख रुपये से ज्यादा खर्च कर दिए हैं.

नैट और उनके पति मेक्सिको सिटी में रहते हैं. (फोटो: Nat Cedillo)
6500 किलोमीटर की करती हैं यात्रा
अब आप सोच रहे होंगे कि वो इतना थकान भरा काम क्यों कर रही हैं, सीधे न्यूयॉर्क में ही क्यों नहीं बस जातीं? दरअसल, मेक्सिको सिटी में रहने का खर्चा, न्यूयॉर्क की तुलना में काफी कम है. इस वजह से नैट और उनके पति कई दूसरी चीजों में बचत कर लेते हैं. अभी तक के अपने 13 हफ्तों के सेमेस्टर में वो हर हफ्ते आने-जाने में कुल 6700 किलोमीटर की यात्रा करती हैं. उनकी यात्रा की शुरुआत सोमवार सुबह 4 बजे हो जाती है. गूगल के अनुसार मेक्सिको सिटी से न्यूयॉर्क सिटी तक फ्लाइट से जाने में करीब 4 घंटे का वक्त लगता है. फिर नैट अगले दिन, यानी मंगलवार की रात तक अपने घर, मेक्सिको सिटी पहुंच पाती हैं. अब उनका कॉलेज में आखिरी टर्म चल रहा है.
इस वजह से दूर रहती हैं नैट
नैट का कहना है कि उन्हें और उनके पति दोनों को ही न्यूयॉर्क सिटी बहुत पसंद थी, पर वहां पर वो एक बेहद छोटे-मोटे इलाके में रहा करते थे. पर मेक्सिको सिटी में उसी बजट में वो एक पॉश इलाके में रह रहे हैं. न्यूयॉर्क में सब चीजें महंगी थीं, पर मेक्सिको सिटी में चीजें काफी सस्ती हैं. नैट ने बताया कि जिन दिनों में वो यात्रा नहीं करतीं, उन दिनों में वो मैक्सिको सिटी में मौज-मस्ती करती हैं. हालांकि, उनके लिए ये पूरी लाइफस्टाइल काफी मुश्किल है. उन्होंने बताया कि वो जल्द ही न्यूयॉर्क स्टेट बार एग्जाम देंगी और लॉयर बन जाएंगी.