Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGAI है या भगवान! जिंदा हुए सामानों पर दिखने वाले चित्र, पार्ले-निरमा...

AI है या भगवान! जिंदा हुए सामानों पर दिखने वाले चित्र, पार्ले-निरमा वाली बच्चियों पर ठहर जाएगी नजरें!


Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर शाहिद एसके एक AI डिजाइनर हैं. वो अक्सर एआई के इस्तेमाल से मजेदार फोटोज और वीडियोज बनाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाया है, जिसमें देश-विदेश के कई बड़े ब्रांड्स के मैस्कॉट्स की फो…और पढ़ें

AI है या भगवान! जिंदा हुए सामानों पर दिखने वाले चित्र

AI ने बना दिया मैस्कॉट का वीडियो. (फोटो: Instagram/@sahixd)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जब से तकनीक के क्षेत्र में दस्तक ही है, लोग इतने क्रिएटिव हो गए हैं कि वो AI की मदद से बेहद अनोखी फोटोज और वीडियोज बना रहे हैं, जो लोगों का दिल जीत ले रहे हैं. कुछ दिनों पहले जिबली फोटोज ने लोगों का खूब मनोरंजन किया, अब एक AI क्रिएटर ने अपने स्किल और तकनीक की मदद से बड़े-बड़े ब्रांड्स पर दिखने वाले चित्रों को जीवित कर दिया. उसने इन ब्रांड्स के शुभंकर (Mascots) को असली का इंसान बना दिया. जब आप इन ब्रांड्स के मैस्कॉट (Reimagining Iconic Brand Mascots in Real Life) को हकीकत बनते देखेंगे, तो आप यही कहेंगे कि ये AI है या भगवान, क्योंकि ऐसा चमत्कार तो सिर्फ भगवान ही कर सकता है.

AI द्वारा बनाए गए इन वीडियोज में पार्ले जी वाली बच्ची और निरमा वाली छोटी लड़की को भी दिखाया गया है, वो इतनी प्यारी लग रही हैं कि आपकी नजरें उनपर टिक जाएंगी. इंस्टाग्राम यूजर शाहिद एसके (@sahixd) एक AI डिजाइनर हैं. वो अक्सर एआई के इस्तेमाल से मजेदार फोटोज और वीडियोज बनाते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो बनाया है, जिसमें देश-विदेश के कई बड़े ब्रांड्स के मैस्कॉट्स की फोटोज को असली का इंसान बना दिया.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments