Sunday, April 20, 2025
spot_img
HomeOMGVideo: बॉयज हॉस्‍टल में अजीब कांड, सूटकेस लेकर आ रहा था स्‍टूडेंट,...

Video: बॉयज हॉस्‍टल में अजीब कांड, सूटकेस लेकर आ रहा था स्‍टूडेंट, तभी आई अजीब आवाज, गार्ड ने खोला तो उड़ गए होश – watch video boys hostel boyfriend trafficked girlfriend in suitcase one bump reveal secret weird news


Last Updated:

Viral Video News: प्राइवेट सेक्‍टर के नामी यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्‍टल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. गर्लफ्रेंड को सूटकेस में लाने का दाव करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Video: बॉयज हॉस्‍टल में सूटकेस लेकर आ रहा था स्‍टूडेंट, तभी आई अजीब आवाज

बॉयज हॉस्‍टल में सूटकेस में गर्लफ्रेंड को लाने का मामला सामने आया है

हाइलाइट्स

  • प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्‍टल में अजीब घटना हुई है
  • सूटकेस में गर्लफ्रेंड को लेकर आ रहा था छात्र, पर खुल गया भेद
  • सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है यूनिवर्सिटी का यह वीडियो

नई दिल्‍ली. देश में गवर्नमेंट के साथ ही प्राइवेट सेक्‍टर की कई यूनिवर्सिटीज हैं, जिनका हायर एजुकेशन में काफी नाम. वहां अनेक विषयों की पढ़ाई होती है. इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट, लॉ, जर्नलिज्‍म की पढ़ाई के लिए ये काफी फेमस हैं. लेकिन, कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं, जिनसे इन यूनिवर्सिटीज की प्रतिष्‍ठा और छवि को नुकसान पहुंचता है. सोशल मीडिया में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी का है. वीडियो में स्‍पष्‍ट देखा जा सकता है कि कैसे एक स्‍टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में लेकर बॉयज हॉस्‍टल पहुंच जाता है. इससे पहले वह अपने मंसूबे में पूरी तरह से कामयाब होता, उसका भेद खुल गया.

सोशल मीडिया X पर वायरल एक वीडियो को लेकर चौंकाने वाला दावा किया गया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी का है. यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला एक छात्र सूटकेस के साथ बॉयज हॉस्‍टल में दाखिल हुआ. वह कॉरिडोर से गुजर रहा था, तभी सूटकेस में बंप के कारण झटका लगा. इसके बाद सूटकेस के अंदर से एक लड़की की आवाज सुनाई पड़ी. वहां मौजूद सतर्क गार्ड्स के कान खड़े हो गए. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सूटकेस के अंदर से आवाज आने के बाद वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मियों ने स्‍टूडेंट को रोक लिया. इसके बाद तलाशी शुरू कर दिया गया. सूटकेस को ओपन करते ही गार्ड्स के साथ ही वहां मौजूद अन्‍य छात्र भी भौंचक्‍के रह गए.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments