Last Updated:
एक वायरल वीडियो में दूल्हा लेटी हुई घोड़ी पर बैठा है. वहीं पास में बैठा एक शख्स लोगों से पैसे जमा करने में लगा हुआ है. लोग जानवर पर जुल्म की जम कर आलोचना कर रहे हैं. लोगों ने खास तौर से दूल्हे की खिंचाई कर रहे…और पढ़ें

लोगों को घोड़े की हालत पर ज्यादा रहम आया. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- दूल्हा लेटी घोड़ी पर बैठा, वीडियो वायरल
- लोगों ने जानवर पर जुल्म की आलोचना की
- दूल्हे की खिंचाई, कमेंट्स में नाराजगी
सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो अजीब वजह से वायरल हो जाते हैं. कई बार वीडियो में ऐसा कुछ दिख रहा होता है कि समझ में ही नहीं आता है कि आखिर हो क्या रहा है. लोग भी कमेंट सेक्शन में अजीब हालात पर कमेंट करने लगते हैं. वैसे तो भारत में शादी के मौके पर दूल्हा घोड़ी के ऊपर चढ़ कर जाता है. लेकिन एक वायरल वीडियो में दूल्हा लेटी हुई घोड़ी पर बैठा है. वीडियो पर रिएक्ट कर लोग जानवर हो रहे जुल्म की जम कर खिंचाई कर रहे हैं. जबकि कहीं से भी यह पता नहीं चल रहा है कि आखिर हुआ क्या था. लेकिन जो कुछ भी हुआ है जानवर पर जुल्म तो दिख ही रहा है. आइए, इसी वीडियो को समझने की कोशिश करते हैं.
सीन क्या था?
वीडियो में एक बारात का सीन है जिसमें दूल्हा घोड़ी पर तो बैठा है, लेकिन उस समय घोड़ी लेटी हुई है और पास में बैठा एक शख्स बारातियों से पैसा लेता दिख रहा है. जबकि दूल्हा घोड़ी के लेटे होने पर भी आराम से घोड़ी पर बैठा है. शायद दूल्हे का यही ऐटीट्यूड लोगों को रास नहीं आया और कमेंट सेक्शन में लोगों ने उसे जम कर लताड़ा है.
तो फिर क्या हुआ होगा?
हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं. हम सिर्फ इसके वायरल होने की वजह से इसकी चर्चा कर रहे हैं. फिर भी जैसा कि वीडियो में दिख रहा है, ऐसा लगता है कि यह बारात के गंतव्य पर पहुंचने का नजारा हो सकता है जहां, दूल्हे के घोड़ी पर से उतरते समय घोड़ी वाला नेग मांगता है. और उसने थकी घोड़ी को जमीन पर ही लिटा दिया हो और वे पैसे की मांग करने लगा होगा. फिर सवाल पैदा होता है कि ऐसे में दूल्हा लेटी घोड़ी पर क्यों बैठा है?