Last Updated:
आपको इस तस्वीर को गौर से देखना है. इसके साथ चैलेंज ये है कि आपको इसमें छिपा हुआ एक कुत्ता ढूंढ निकालना है, वो भी सिर्फ 7 सेकंड में.

तस्वीर में कहां छिपा हुआ है डॉग?
सोशल मीडिया पर दिमाग को घुमा देने वाली तरह-तरह की पहेलियां वायरल होती रहती हैं. लोग भी ऐसी पहेलियों को सॉल्व करने में खूब दिलचस्पी लेते हैं. खासतौर पर पेंचीदा ऑप्टिकल एल्यूज़न को हल करना, सभी को चैलेंज की तरह लगता है. ये सिर्फ खेल ही नहीं होतीं बल्कि हमारे सोचने-समझने का नज़रिया भी दिखाती हैं.
आज हम भी एक दिलचस्प पहेली लेकर आए हैं. अगर आपके पास तेज़ नज़र और बेहतरीन ऑब्ज़र्वेशन की कला है, तो आप इसे झट से सुलझा लेंगे. तस्वीर में आपको बहुत सारी चीज़ें दिखाई दे रही हैं लेकिन आपके लिए चैलेंज ये है कि आपको इसमें सिर्फ एक कुत्ता ढूंढना है. ये काम आसान बिल्कुल नहीं है.
तस्वीर में कहां छिपा है कुत्ता?
तस्वीर में यूं तो बहुत कुछ दिखाई दे रहा है लेकिन इसमें आपको हर तरफ से ध्यान हटाकर सिर्फ एक कुत्ते पर टिकाना है. आप समझ ही गए होंगे कि चैलेंज ये है कि आपको तस्वीर के किसी कोने में छिपा हुआ एक कुत्ता ढूंढ निकालना है, वो भी सिर्फ 7 सेकंड में. तो देर कैसी, टाइमर सेट कर लीजिए और पूरा कर दीजिए इस चैलेंज को.

तस्वीर में कहां छिपा हुआ है डॉग?
यहां देख सकते हैं जवाब
वैसे तो हमें उम्मीद है कि आपने अब तक तो कुत्ते को ढूंढ ही लिया होगा. अगर ऐसा नहीं हो पाया है तो आप इसका जवाब तस्वीर में देख सकते हैं.

यहां देख सकते हैं जवाब.
उम्मीद करते हैं कि इस चैलेंज को पूरा करने में आपको मज़ा आया होगा. ऐसे और भी दिलचस्प चैलेंज वाली पहेलियां हल करने के लिए आप News18 हिंदी को पढ़ते रहें.