Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGपेड़ पर 'लैंड' हो गई कार, नज़ारा देख ड्राइवर को ढूंढ रहे...

पेड़ पर ‘लैंड’ हो गई कार, नज़ारा देख ड्राइवर को ढूंढ रहे हैं लोग, पूछने लगी पब्लिक- ‘भाई किया कैसे ये?’


Last Updated:

पेड़ के ऊपर लटकी हुई कार की तस्वीर देखने के बाद आपको ये एआई या एडिटिंग का कमाल लग सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ये बिल्कुल असली तस्वीर है, तो भला ऐसा काम किया किसने है?

पेड़ पर 'लैंड' हो गई कार, नज़ारा देख ड्राइवर को ढूंढ रहे हैं लोग!

पेड़ पर जा अटकी कार. (Credit- Instagram/ankurprajapati600 )

सोशल मीडिया और इंटरनेट के ज़माने में कब और क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. हम ऐसी-ऐसी चीज़ें देख लेते हैं, जो पहले कभी सोची भी नहीं होती हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक कार ऐसी जगह पर लटकी हुई है, जहां इसके पहुंचने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.

पेड़ के ऊपर लटकी हुई कार की तस्वीर देखने के बाद आपको ये एआई या एडिटिंग का कमाल लग सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ये बिल्कुल असली तस्वीर है, तो भला ऐसा काम किया किसने है? जो भी ये नज़ारा देख रहा है, वो थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ जा रहा है कि कार आखिर यहां तक पहुंची कैसे होगी?

पेड़ पर पार्क हो गई कार
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हरे-भरे पेड़ के ऊपरी हिस्से में एक कार लटकी हुई है. इस तरह से कार वहां पर अटकी है कि आप देखकर समझेंगे कि इसे वहां पर सेट किया गया है. आसपास के लोगों ने इस नज़ारे के आसपास भीड़ लगा रखी है और वे इसे लेकर आपस में बातें कर रहे हैं क्योंकि अगर कहीं ये पेड़ से नीचे की तरफ गिरती है, तो सीधा ज़मीन पर आ जाती है और इसमें अगर कोई सवार होता, तो उसके बचने की संभावना ही खत्म हो जाती. ये कोई एक्सीडेंट है या फिर जान-बूझकर तैयार किया या नज़ारा, इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments