Last Updated:
जेसिका कायाने (Gessica Kayane) एक ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं जो नेटफ्लिक्स पर भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में जेसिका ने अपने 2 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बताया कि कैसे उन्हें अपने ही देश में घुसने से रोका…और पढ़ें

पासपोर्ट देखकर सुरक्षाकर्मियों ने महिला को रोक लिया. (फोटो: Instagram/gessica)
सोचिए आप विदेश घूमने गए हों पर जब अपने देश लौटें, तो आपको बाहर निकलने से रोका जाए, क्योंकि आपकी शक्ल पासपोर्ट वाली फोटो स नहीं मिल रही है…तो आपको कैसा लगेगा? बेशक आप हैरान-परेशान हो जाएंगे. एक ब्राजीलियन महिला के साथ भी ऐसा हुआ, जब वो बाहर से अपने देश लौटी. उसे एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने रोका, पर जब उन्होंने पासपोर्ट पर उसकी फोटो देखी, तो वो हैरान हुए क्योंकि उसका चेहरा, पासपोर्ट वाली फोटो से नहीं मिल रहा था. बड़ी मुश्किल से उसने कर्मियों को बताया कि पासपोर्ट में दिखने वाली महिला वही है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार जेसिका कायाने (Gessica Kayane) एक ब्राजीलियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं जो नेटफ्लिक्स पर भी नजर आ चुकी हैं. हाल ही में जेसिका ने अपने 2 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को बताया कि कैसे उन्हें अपने ही देश में घुसने से रोका गया. हुआ यूं कि 10 अप्रैल को जेसिका ब्राजील के किसी अनजान एयरपोर्ट पर उतरीं. जब वहां पर सुरक्षाकर्मियों ने उनका पासपोर्ट देखा, तो हैरान रह गए. वो इसलिए क्योंकि जेसिका का चेहरा, पासपोर्ट वाली फोटो से बिल्कुल भी नहीं मिल रहा था.

पासपोर्ट की फोटो पुरानी थी, जिसमें महिला का चेहरा बिल्कुल अलग लग रहा था. (फोटो: NX)
सर्जरी से अलग लगने लगा महिला का चेहरा
दरअसल, 32 साल की जेसिका ने चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई प्रकार की सर्जरी करवा ली है. उन्होंने ब्रेस्ट एनलार्जमेंट और लिफ्टिंग, नोज़ रीशेपिंग, जॉलाइन से फैट रिमूवल और गाल से लेकर होंठों तक पर सर्जरी करवाई है. मगर उनके पासपोर्ट या अन्य सरकारी डॉक्यूमेंट में जो फोटो है, वो उनकी सर्जरी से पहले की फोटो है, जिसमें वो पूरी तरह से अलग महिला नजर आ रही हैं. जब अधिकारियों ने उन्हें देखा, तो उन्हें लगा कि वो कोई बहरूपिया हैं, या फिर नकली फोटो के साथ पासपोर्ट बनवाया है. काफी समझाने-बुझाने के बाद जब वो लोग नहीं माने, तो महिला ने इंस्टाग्राम पर अपनी ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी के वीडियोज सुरक्षाकर्मियों को दिखाए. उसे देखकर कर्मी काफी हैरान हुए, मगर उन्होंने बाद में जेसिका को एयरपोर्ट से बाहर निकलने दिया.
बदलेंगी डॉक्यूमेंट की फोटोज
जेसिका ने कहा कि अब जब वो ब्राजील जाएंगी, तो सबसे पहले अपने सरकारी डॉक्यूमेंट्स की तस्वीरों को अपडेट करेंगी. उनके नेशनल आईडी कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में उनका रंग काला लग रहा है, साथ ही चेहरा भी अलग दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा कि वो इस बात से खुश हैं कि उनके पास फोन मौजूद था जिसमें इंस्टाग्राम चल रहा था, उसी के भरोसे वो बाहर निकल पाईं.