Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGअमेरिका में एंट्री हो सकती है बैन, एक टैटू बना टेंशन की...

अमेरिका में एंट्री हो सकती है बैन, एक टैटू बना टेंशन की वजह, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान!.


Last Updated:

एक शख्स को डर है कि उसके टैटू के कारण अमेरिका में प्रवेश नहीं मिल सकेगा. इसकी वजह ये है कि उसके टैटू को अमेरिकी सरकार वेनेजुएला की अपराधी गैंग से जोड़ती है. ब्रिटेन के पीट बेल्टन ने यह टैटू अपनी बेटी के जन्म के…और पढ़ें

अमेरिका में एंट्री हो सकती है बैन, एक टैटू बना टेंशन की वजह, वजह करती है हैरान

शख्स ने अपनी बैटी के जन्मदिन पर टैटू बनवाया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

हाइलाइट्स

  • ब्रिटेन के पीट बेल्टन का टैटू अमेरिका में एंट्री में बाधा बन सकता है
  • टैटू को वेनेजुएला की अपराधी गैंग से जोड़ा जा रहा है
  • बेल्टन ने बेटी के जन्म पर टैटू बनवाया था

क्या शरीर में किसी तरह का टैटू बनवाने से कोई शख्स किसी देश में बैन हो सकता है. बेशक आपत्ति जनक तस्वीर कै टैटू बनवाना शायद ऐसे हालात बन जाएं. पर क्या हो अगर किसी घड़ी का टैटू बनवाने के बाद शख्स को पता चले उस टैटू की वजह से वह एक देश में घुस ही नहीं पाएगा. ब्रिटेन के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जब उसे पता चला कि उसके टैटू की वजह से वह अब अमेरिका में प्रवेश नहीं कर पाएगा. इसकी वजह केवल इतनी है कि वह टैटू अमेरिका की डोनाल्ड ट्रम्प सरकार वेनेजुएला की एक अपराधी गैंग  के सदस्यों के पहचान के तौर पर देखती है.

एक आपराधिक संगठन से टैटू का संबंध
यह टैटू  ब्रिटेन के डर्बीशायर के रहने वाले अधेड़ उम्र के औसत आदमी की बांह पर बना था. इसकी तस्वीर को देख कर 44 साल के पीट बेल्टन तब हैरान रह गया जब उसे पता चला कि अमेरिकी सरकार की प्रवासी टीम इसे खास तौर से तलाशती है. लेकिन बेल्टन का उस संगठन ट्रैन डी अरागुआ (TdA) से कोई लेना देना नहीं है, जिसके सदस्यों की तलाश अमेरीकी सरकार कर उन्हें अपने देश से बाहर करने के करती है. बेल्टन ने यह टैटू अपनी बेटी के पैदा होने के बाद अपनी बांह में बनवाया था.

पहले लगा अजीब फिर लगा डर
बेल्टन को पहले लगा कि यह बहुत ही अजीब और मजेदार है, लेकिन अब उन्हें अपने परिवार की चिंता है. उन्हें लगता है कि उनका मियामी का फैमली हॉलीडे गुआवटानामो  में छह महीने की सजा में ना बदल जाए. उनका टैटू अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होम सिक्यूरिटी (DHS) के दस्तावेजों में सूचीबद्ध है और वह उन टैटू डिजाइन में शामिल है जिन्हें टीडीए से जुड़ा माना जाता है.

Tattoo Ban, टैटू बैन, Tattoo Restrictions, टैटू प्रतिबंध, Travel Ban, यात्रा प्रतिबंध, Donald Trump Government, डोनाल्ड ट्रम्प सरकार
बेल्टन का यही टैटू ठीक वैसा ही है जैसा कि अमेरिका डीएचएस के दस्तावेजों में है.

सबसे हैरानी की बात
इन्हीं 9 टैटू में से एक बिलकुल वैसा ही है जो कि बेल्टन की बांह पर है. इसमें संयोग की बात ये है कि जहां टैटू में जो घड़ी बनी है उसमें वहीं समय है जो बेल्टन की बेटी के जन्म की तारीख और उसका समय है. और यही टैटू वैसा का वैसा अमेरीकी दस्तावेजों में भी है. इस टैटू के आधार पर सैंकड़ों लोग अभी तक अमेरिका से बाहर कर अल सालवाडोर जैसे देशों के जेलों में भेजे भी जा चुके हैं. वहीं कुछ मामले ऐसे भी हैं  जहां बाहर भेजे गए कुछ लोगों ने यह आरोप भी लगाया है कि उन्हें केवल बॉडी आर्ट की वजह से निकाला गया है.

यह भी पढ़ें: ‘समुंदर के अंदर घर’ बनेंगे हकीकत, कुछ सालों में बच्चे भी पैदा होने लगेंगे ऐसी बस्तियों में!

नहीं कम हो रही चिंता
अमेरिका के डीएच एस का कहना है कि उनका कार्रवाई केवल टैटू के आधार पर नहीं होती है. लेकिन फिर ये बेल्टन की चिंता कम करने के लिए काफी नहीं है. उन्होंने अपने टैटू की बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है. यहां तक कि उन्होंने अपनी पोस्ट में ऐलान भी किया है कि उआनका वेनेजुएला के किसी भी अपराधी संगठन से कोई संबंध नहीं है. अमेरिका में अप्रवासियों के लिए एक प्वाइंट आधारित सिस्टम होता है, जिससे सरकार संदिग्धों की पुष्टि करती है इसमें टैटू के 8 में से 4 प्वाइंट होते हैं. इससे संदिग्ध की गिरफ्तारी जायज ठहराई जा सकती है.

homeajab-gajab

अमेरिका में एंट्री हो सकती है बैन, एक टैटू बना टेंशन की वजह, वजह करती है हैरान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments