Last Updated:
डेविड फ्रोलिच ने एक छोटे सांप का वीडियो शेयर किया, जिसमें पूछा गया कि यह क्यूट है या डरावना? लोगों ने नाकेवल इस पर जम कर रिएक्शन दिए हैं बल्कि खासी बहस भी की हैं. अधिकांश लोगों को यह सांप जहरीला लगा है और इसकी …और पढ़ें

छोटा सा सांप लोगों को क्यूट भी लगा और डरावना भी. (तस्वीर: Instagram video grab)
हाइलाइट्स
- डेविड फ्रोलिच ने नन्हे सांप का वीडियो शेयर किया
- लोगों ने सांप को क्यूट या डरावना बताया
- वीडियो को 2 करोड़ 10 लाख लोगों ने देखा
दुनिया में कई तरह के सांप होते हैं. कुछ का तो कलर कॉम्बिनेशन भी चौंका जाता है. लेकिन आमतौर जिस तरह की जानकारी हमारे दिमाग में बचपन से बैठा दी जाती है उसके लिहाज से सांप को लोग डरावना ही मानते हैं. यहां तक कि एक्स्पर्ट्स मानते हैं, सांप की वजह से मरने वालों की मौत सांप के काटने से कम उससे डरने से ज्यादा होती है. शायद यही कारण है जब सोशल मीडिया पर एक शख्स एक नन्हा सा सांप मुट्ठी में बंद करने के बाद दिखा कर पूछा, ये क्यूट है या डरावना? तो रील को लाखों ने पसंद किया.
जवाब आसान नहीं
लेकिन अगर आपको लग रहा है कि इस सवाल का जवाब आसान है, तो शायत यह रील आपके लिए ही बनाई गई है क्योंकि हकीकत में इसका जवाब आसान नहीं हैं. एक तरफ तो सांप डरावने होते हैं, लेकिन यह छोटा सा सांप क्यूट भी लग रहा है. वीडियो में हम पहले एक हाथ देखते हैं जिसकी मुट्ठी बंद है.
रंग करता है आकर्षित
जब मुट्ठी खुलती है तो हम एक छोटा से सांप देखते हैं जो एक तरफ से चमकीला नीले रंग का है. जल्दी ही हमें पता चलता है कि वह नीचे की तरफ से भूरे और कुछ कुछ नारंगी रंग का है. अगर किसी को कहा जाए कि यह सांप नहीं है को वह वाकई बहुत ही क्यूट लगेगा. कैप्शन में वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने पूछा है, “क्यूट ऑर स्केयरी” यानी “ये मासूम लग रहा है या कि डरावना?”