Last Updated:
Hanuman Jayanti Sobha Yatra: छतरपुर जिले में हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. कलश यात्रा, सुंदरकांड पाठ, और भंडारे से माहौल भक्तिमय हो गया. महिलाओं और गांव की बच्चियों ने तलवारबाजी और सांस्कृत…और पढ़ें

हनुमान जयंती की झांकी में शामिल बेटियां
हाइलाइट्स
- छतरपुर में हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई.
- महिलाओं और बच्चियों ने तलवारबाजी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.
- शोभायात्रा में पुष्पवर्षा और जयकारों से स्वागत किया गया.
छतरपुर हनुमान जयंती शोभायात्रा. बागेश्वर धाम वाले छतरपुर जिले में हनुमान प्रकटोत्सव का आयोजन भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ. बता दें, जिले के सभी जगह कार्यक्रम की शुरुआत सुबह तकरीबन 10 बजे से शुरू हो गई थी. जिलेभर में जगह-जगह पूरे दिनभर हनुमान जन्म महोत्सव का माहौल छाया रहा. शोभायात्रा में शामिल हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह ठंडाई जैसे पेय पदार्थों की व्यवस्था की गई. थी.
सुबह से निकली कलश यात्रा
जिले भर में कई जगह कलश यात्रा निकाली गई. तेज धूप से बचने के लिए सड़कों को पानी से गीला किया गया. ताकि कलश यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को चलने में दिक्कत न हो.
हनुमान मंदिरों में हुआ सुंदरकांड
बता दें, जिले के ज्यादातर हनुमान मंदिरों में दिनभर सुंदरकांड पाठ चलता रहा. इसके बाद शाम को मंदिरों में भंडारे का आयोजन भी किया गया.
शहर की गलियों में पुष्पवर्षा से हुआ यात्रा का स्वागत
शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक झांकियां शामिल थीं. मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और जयकारों से स्वागत किया. यात्रा में पारंपरिक कला का प्रदर्शन हुआ. डमरू, तलवार, झांझ, कटार से लेकर मलखंभ और कराटे तक की प्रस्तुतियां दी गईं.
गांव-गांव से भी निकाली गई शोभायात्राएं
छतरपुर विश्व हिंदू परिषद सहसेवा प्रखंड के सदस्य लोकेंद्र शर्मा बताते हैं कि इस बार हनुमान जयंती में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. इस बार खास बात यह है कि पहले गांव के लोग शोभायात्रा में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते थे लेकिन अब गांव की लड़कियां भी घरों से बाहर आकर तलवारबाजी कर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही हैं. वहीं डीआईजी ललित शाक्यवार ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से यात्रा की निगरानी की. पुलिस, होमगार्ड और विद्यार्थी परिषद के वॉलंटियर्स की मदद से यात्रा शांतिपूर्ण रही.