Last Updated:
हम अक्सर विदेशों की तुलना भारत से करने के बाद अपने देश की बुराइयां ही ढूंढते हैं लेकिन एक ब्रिटिश लड़के ने भारत की तारीफ की है. उसने भारत में फूड डिलीवरी सिस्टम से प्रभावित होकर कहा है कि यूके को सीखने की ज़रूर…और पढ़ें

ट्रेन में मिला खाना, खुश हुआ फिरंगी लड़का. (Credit- Instagram/georgebxckley )
आपने लोगों को अपने देश की बुराइयां और विदेशों की खूबियों के बारे में कुछ न कुछ बताते हुए सुना ही होगा. कुछ लोग तो एक सांस में भारत में सिस्टम की सौ बुराइयां बता सकते हैं. ऐसे लोगों को इस वक्त वायरल हो रहा ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिए, जिसमें एक फिरंगी भारत की ऐसी तारीफ कर रहा है कि उसने बताया है कि उसके देश में ऐसा नहीं होता, जैसी सुविधा यहां मिल रही है.
हम अक्सर विदेशों की तुलना भारत से करने के बाद अपने देश की बुराइयां ही ढूंढते हैं लेकिन एक ब्रिटिश लड़के ने भारत की तारीफ की है. उसने भारत में फूड डिलीवरी सिस्टम से प्रभावित होकर कहा है कि यूके को सीखने की ज़रूरत है. जिस तरह से भारत में आपको आसानी से ट्रेन में खाना डिलीवर हो जाता है, वो किसी और देश में नहीं हो सकता.
ट्रेन में सीट पर आया मनपसंद खाना
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ब्रिटिश आदमी ट्रेन से सफर कर रहा है. इसी बीच उसे अपने लिए खाना मंगाना होता है. वो इसके लिए जोमैटो ऐप खोलता है और अपने स्टेशन कानपुर सेंट्रल को सेलेक्ट करके उसमें अपनी पीएनआर डालने के बाद अपने मनपसंद खाने का ऑर्डर देता है. कुछ ही मिनटों में एक डिलीवर ब्वॉय आकर उसके कोच के अंदर सीट तक उसका खाना पहुंचा देता है. वो इस सर्विस से इतना प्रभावित होता है कि कहने लगता है कि यूके को भी भारत से कुछ नोट्स लेने चाहिए.