Last Updated:
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी को देखकर लोग हैरान हैं. इस जोड़ी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दूल्हे का दुल्हन के संग वीडियो वायरल.
हाइलाइट्स
- दूल्हा-दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.
- लोगों ने दुल्हन की सुंदरता की तारीफ की.
लखनऊ: एक लड़का और लड़की जब बड़े होते हैं तो वो अपनी शादी को लेकर कई सपने सजाते हैं. जैसे- शादी पर क्या पहनेंगे, शादी कहां होगी, किन्हें बुलाएंगे, उनका होने वाला दुल्हन या दूल्हा कैसा होगा… ऐसे तमाम सवाल दिमाग में भर जाते हैं. वहीं, हर लड़की का सपना होता है कि वह अपनी शादी के दिन सबसे खूबसूरत दिखे और सबकी नजरें उसी पर ठहर जाएं. इसके लिए दुल्हन अलग-अलग तैयारियां करती हैं ताकि उनकी खूबसूरती देखते ही दूल्हा उन पर फिदा हो जाए. मगर कई बार कपल में एक इंसान इतना सुंदर होता है कि लोग जोड़ी देख कर सोच में पड़ जाते हैं कि इन दोनों की शादी कैसे हुई होगी. हाल ही में एक दूल्हा दुल्हन की विदाई के समय का वीडियो वायरल हो गया. इसमें दूल्हे की तुलना में दुल्हन बहुत सुंदर लग रही है, जिसे देखकर लोग प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पाए.
यह है वीडियो में
दरअसल, लड़की लाल जोड़े में बहुत ही सुंदर लग रही है. एक दम गोरी सुंदर सी दुल्हन के साथ सांवला दूल्हा साथ में बैठा है. वीडियो में दुल्हन शादी के बाद दूल्हे के साथ कार में विदा लेती नजर आती है, जहां दूल्हा उसे गले लगाकर रील बना रहा है, जबकि दुल्हन उदास और खामोश दिखाई दे रही है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने लड़की के रूप की तारीफ करनी शुरू कर दी.
कई तरह के आ रहे कमेंट्स
वहीं लड़के को लेकर कई तरह के कमेंट्स किए जा रहे हैं. लोग इस जोड़ी को बेमेल बताकर सवाल कर रहे हैं कि आखिर क्या मजबूरी रही होगी जो इतनी सुंदर लड़की ने इस लड़के से विवाह किया. एक ने तो ये तक लिख दिया कि नीला ड्रम लाओ कोई. बताया जा रहा है कि ये कपल यूपी के किसी जिले में रहता है. हालांकि, न्यूज18 हिंदी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @adultsutra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है. वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये सब सरकारी नौकरी का कमाल है. दूसरे ने कहा- बिचौलिया तगड़ा होना चाहिए, इसके बाद तो कुछ भी हो सकता है.