Last Updated:
गर्मियों में हर कोई चाहता है कि कुछ ऐसा मिल जाए, जिससे ठंडी हवा भी मिलती रहे और ज्यादा खर्चा भी न हो. हालांकि हर कोई इसके लिए वैसा जुगाड़ नहीं ढूंढ सकता, जैसा एक शख्स ने ढूंढा है और वो वायरल हो गया है.

न एसी न कूलर, मिल गया धांसू जुगाड़. (Credit- Instagram/@reelbuddy9)
गर्मियों के मौसम की शुरूआत हो चुकी है और अब ज्यादातर घरों कूलर और एसी चलाए जाने लगे हैं. इन संसाधनों से आपको गर्मी से भले ही निजात मिल जाए लेकिन बिजली के बिल की चिंता बनी रहती है.ऐसे में अगर आपको कोई ऐसा जुगाड़ मिल जाए, जिसमें बिजली का खर्चा भी कम हो और ठंडक बिल्कुल कूलर-एसी वाली मिले, तो क्या ही कहने? आज हम आपको ऐसा ही जुगाड़ दिखाने जा रहे हैं.
जब सूरज प्रचंड गर्मी बरसाता तो हर कोई ठंडी हवा खाना चाहता है. जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं, वे एसी और जो कमज़ोर हैं, वे कूलर से काम चलाते हैं. हालांकि एक शख्स ने तो कमाल ही कर दिया है क्योंकि उसने ऐसा जुगाड़ निकाला है, जो कोई सोच भी नहीं सकता होगा. उसका ये जुगाड़ वायरल हो गया है क्योंकि लोगों को ये बहुत ही मज़ेदार लग रहा है.
ठंडी हवा का देसी जुगाड़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने छत पर लगने वाले नॉर्मल सीलिंग फैन के बगल में एक सामान्य पानी की प्लास्टिक बोतल फंसा रखी है. इस बोतल में उसने छोटा सा छेद किया हुआ है. इसी छेद से धीरे-धीरे करके पानी की बूंदें पंखे की पत्ती पर आकर गिर रही हैं और पंखा इसे पूरे कमरे में फैला रहा है और इसके नीचे लोग आराम से सो रहे हैं. ये आइडिया देखने में तो बहुत काम का लग रहा है लेकिन यह खतरनाक जुगाड़ है. अगर कहीं पानी की बोतल गिर पड़ी तो कांड हो जाएगा. पंखे की वायरिंग पर शॉर्ट सर्किट का खतरा लगातार बना हुआ है.