Last Updated:
Khandwa News: खंडवा जिले के खिराला गांव में एक घर में कोबरा प्रजाति की सवा हाथ लंबी नागिन घुस गई, जिसे देखकर गांव में अफरा-तफरी मच गई. सर्पमित्र शेख मुबारिक ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू किया.

नागिन की फ़ुकार से कई लोग भागते नजर आए रात के अंधेरे में नागिन एक दम चमक रही थी
हाइलाइट्स
- खिराला गांव में घर में कोबरा नागिन घुसी.
- सर्पमित्र ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद नागिन को रेस्क्यू किया.
- नागिन को सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना ब्लॉक के खिराला गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में कोबरा प्रजाति की नागिन देखी गई. घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. ग्रामीणों ने सर्पमित्र को मौके पर बुलाया. जब उसे रेस्क्यू करना शुरू किया, तो नागिन आक्रोशित हो गई, और रेस्क्यू उपकरण पर तेजी से फन के वार करने लगी. कई घंटों की मशक्कत के बाद नागिन का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा गया. इस दौरान नागिन का रेस्क्यू देखने मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई.
खिराला गांव में देवेंद्र गोलकर के मकान के भीतर कोबरा प्रजाति की सवा हाथ लंबी नागिन नजर आई. आसपास के लोगों ने बर्तन बजाए, तो वह तेजी से घर के बाहर निकलकर पौधे के पास ईंटों के बीच जाकर बैठ गई. सर्पमित्र शेख मुबारिक को इसकी सूचना दी गई. नागिन का आक्रोश देख प्रत्यक्षदर्शियों के पसीने छूट गए. आधे घंटे की मशक्कत के बाद नागिन का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.
बता दें कि सर्पमित्र शेख मुबारिक ने जब उसे रेस्क्यू करना शुरू किया, तो नागिन आक्रोशित हो गई और रेस्क्यू उपकरण पर तेजी से फन के वार करने लगी. शेख मुबारिक ने बड़ी मशक्कत के बाद नागिन पर काबू पाया, नागिन का गुस्सा देख मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी. नागिन का आक्रोश देख प्रत्यक्षदर्शियों के पसीने छूट गए. प्रत्यक्ष सदस्यों का कहना था की पहली बार ऐसे नागिन का गुस्सा देखा है. आधे घंटे की मशक्कत के बाद नागिन का रेस्क्यू कर उसे डिब्बे में बंद किया. इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.
वैसे तो भारत देश में पाए जाने वाले सांपों में करीब 50 प्रजाति के जहरीले होते हैं. इनमें कोबरा, मनीर, गोनस व फर्सा सबसे ज्यादा जहरीले होते हैं. सबसे जहरीला सांप ऑस्ट्रेलियन टाइगर है और विषैले सांपों में सबसे लंबा सांप किंग कोबरा है. किंग कोबरा नाग नहीं होता, लेकिन नाग की तरह फन निकालता है.