01

छतरपुर जिले में रबी मौसम की फसल (गेहूं, चना, मसूर, सरसों) की कटाई के बाद किसानों द्वारा अपनी सुविधा के लिए खेत में आग लगाकर गेहूं, चना, मसूर, सरसों के डंठलों को नष्ट कर खेत साफ करते हैं. लेकिन नरवाई में आग लगाने से हानिकारक गैसों का उत्सर्जन होता है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है. खेतों में नरवाई में आग लगाने से आग के अनियंत्रित होने पर जन संपत्ति व प्राकृतिक वनस्पति, जीव- जन्तु भी मर जाते हैं .