Last Updated:
सुनने में ये थोड़ा अजीब है लेकिन चीन के कई प्रांतों में लोग घर को छोड़कर लग्ज़री होटल में अपना बसेरा डाल रहे हैं. उनका कहना है कि ये उनके लिए सस्ता पड़ जाता है.

घर छोड़ होटल में रहते हैं लोग.
जब भी आपका मन थोड़ा आलीशान और शानदार ज़िंदगी जीने का होता होगा, तो आप किसी बड़े और महंगे होटल में कुछ दिन बिताने चले जाते होंगे. हालांकि ये आपके बजट पर ज़रा भारी ज़रूर पड़ता होगा. यही वजह है कि लोग घर में ज्यादा रहते हैं और लग्ज़री होटल्स में कभी-कभी जाते हैं. हालांकि इस वक्त चीन में लोग इसका उल्टा ही कर रहे हैं. उसके पीछे की वजह सुनकर आपको और ज्यादा हैरानी होगी.
सुनने में ये थोड़ा अजीब है लेकिन चीन के कई प्रांतों में लोग घर को छोड़कर लग्ज़री होटल में अपना बसेरा डाल रहे हैं. उनका कहना है कि यहां पर उन्हें न तो मकान ढूंढने की दिक्कत होती है न ही मकानमालिक से किराये की झिकझिक करनी पड़ती है. वे आराम से सुख-सुविधा के साथ रहते हैं और उनका साफ तौर पर कहना है कि उनके लिए यहां रहना घर लेने से ज्यादा सस्ता पड़ता है.
घर छोड़ होटल में शिफ्ट हो रहे हैं लोग
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ रही है, जो किसी घर में रहने के बजाय होटल्स में शिफ्ट हो रहे हैं. ये कोई दो-चार दिन की बात नहीं होती बल्कि वे महीनों तक होटल को ही अपना घर बना लेते हैं. खासतौर पर युवाओं की संख्या इसमें ज्यादा है. उनका कहना है कि उन्हें इसमें मकानमालिक से बात करने, रेंट एग्रीमेंट बनवाने जैसी चीज़ों से बच जाते हैं. उन्हें न तो किसी डिपॉजिट की चिंता होती है, न ही ब्रोकरेज देनी होती है और न ही किसी एजेंसी को फीस देनी होती है. होटल ऐसी जगह होते हैं, जहां से सबवे स्टेशन से लेकर रेस्टोरेंट और बाज़ार भी पास में ही मौजूद होते हैं. 24 साल के गेमर हु ने बताया कि एक शेयर्ड अपार्टमेंट की कीमत 1000 युआन, जबकि सिंगल अपार्टमेंट की कीमत 2000-3000 युआन होती है. होटल में आप 2500 युआन में महीनेभर रह सकते हैं. ऐसे में ये ज्यादा सस्ता पड़ता है क्योंकि आपको यहां आने के बाद दूसरी चीज़ों पर पैसा खर्च नहीं करना होता.
सुविधाएं …वो भी सस्ते में
इसके अलावा कुछ और युवा, जो होटलों में रह रहे हैं, उनका कहना है कि इसी कीमत में उन्हें किसी तरह की साफ-सफाई या दूसरी मेनटेनेंस की टेंशन नहीं होती है. लाइट या बिजली का बिल भी नहीं देना पड़ता. यहां आप अपने लिए अच्छा खाना मंगा सकते हैं और नाश्ता भी कई बार कॉम्प्लीमेंट्री होता है. इस तरह से उनके लिए ये सस्ता भी होता है और क्वालिटी ऑफ लाइफ भी बढ़िया रहती है. बजट होटल्स में रहते हुए उन्हें किराये के अपार्टमेंट से ये सस्ता और आरामदेह लगता है.