Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGचीन की ताइहांग माउंटेन पर बनी खतरनाक सड़क का वीडियो वायरल -...

चीन की ताइहांग माउंटेन पर बनी खतरनाक सड़क का वीडियो वायरल – Sabse Khatarnak Sadak, World Dangerous Road


Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ये रोड है या सांप? चीन के ताइहांग माउंटेन पर ये खतरनाक सड़क बनी हुई है, जहां पर हार्डकोर ड्राइवर भी रफ्तार धीमी कर लेते हैं.

पहाड़ पर बनी सबसे खतरनाक सड़क, हार्डकोर ड्राइवर भी धीमी कर लेते हैं रफ्तार!

दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खतरनाक सड़कें हैं, जहां पर गाड़ी चलाने से पहले ड्राइवरों की सांसें हलक में अटकी रहती है. चाहे वो बोलिविया का डेथ रोड हो, पाकिस्तान-चीन का काराकोरम हाईवे हो, लद्दाख का जोजी ला दर्रा हो या फिर अलास्का का जेम्स डाल्टन हाईवे. इनमें से कोई सड़क बर्फीले जंगलों से होकर गुजरती है, तो कोई ऊंचे पहाड़ों से. लेकिन आज हम आपको इन सबसे अलग ऐसी खतरनाक सड़क का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद वहां गाड़ी चलाने की हिम्मत आप नहीं जुटा पाएंगे. इतना ही नहीं, हार्डकोर ड्राइवर भी यहां अपनी रफ्तार धीमी कर लेते हैं. पहाड़ों के बीच बनी सबसे खतरनाक सड़क को देखकर आप कहेंगे कि ये रोड है या सांप?

इंस्टाग्राम पर इस सड़क का वीडियो @neture.view ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ताइहांग माउंटेन पर बनी ये सड़क चीन का प्रसिद्ध पहाड़ी रोड है, जो खड़ी चट्टानों और पहाड़ों में बनी सुरंगों से होकर गुजरती है. यह सड़क अद्भुत लेकिन खतरनाक नजारा दिखलाती है, लेकिन यह बहुत संकरी है, जिसकी वजह से ड्राइव करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. यह उत्तरी चीन में हेनान, शांक्सी और हेबेई प्रांतों में स्थित है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऊंचे पहाड़ों पर सफेद रंग की सर्पाकार आकृति नजर आ रही है. ऐसा लग रहा है मानो कोई सांप जैसा कुछ हो. लेकिन असल में ये सड़क है. पहाड़ों को काटकर इसे बनाया गया है, लेकिन ये बहुत खतरनाक है. अच्छे-अच्छे ड्राइवर ही नहीं, हार्डकोर ड्राइवर भी यहां रफ्तार धीमी कर लेते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कार चालक साइकिल की रफ्तार में अपनी गाड़ी चला रहा है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments