Last Updated:
आपने वरमाला की तमाम रस्में देखी होंगी लेकिन हमारा दावा है कि इस तरह की तकरार शायद ही आपने कभी देखी हो. देखने में ऐसा लग रहा है, मानो दूल्हा और दुल्हन को ज़बरदस्ती शादी के लिए खड़ा कर दिया गया है.

न दुल्हन खुश न दूल्हा. (Credit- Instgaram/shyam5413babu)
जब शादियों का सीज़न होता है, तो हमें तरह-तरह की कहानियां और वीडियो देखने-सुनने को मिल जाते हैं. शादी के दौरान कई बार तो कुछ ऐसी घटनाएं कैमरे में कैद हो जाती हैं कि ये जीवनभर के लिए यादगार हो जाती हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर न सिर्फ हम हंसते हैं बल्कि अपने जानने वालों को भी ये शेयर करते हैं. इस वक्त वरमाला की रस्म का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
आपने वरमाला की तमाम रस्में देखी होंगी लेकिन हमारा दावा है कि इस तरह की तकरार शायद ही आपने कभी देखी हो. देखने में ऐसा लग रहा है, मानो दूल्हा और दुल्हन को ज़बरदस्ती शादी के लिए खड़ा कर दिया गया है. जहां दुल्हनें अपनी शादी में ज़रा सिकुड़ी-सिमटी रहती हैं, वहीं इसमें दुल्हन खुद दूल्हे को ऐसा एटीट्यूड दिखा रही है कि वरमाला का कबाड़ा होता हुआ दिख रहा है.
न दुल्हन खुश न दूल्हा, ये कैसी शादी?
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला की रस्म के लिए स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन खड़े हैं. वहीं उनके सामने कैमरामैन खड़ा है, जो उनके गले में हार डालने का इंतज़ार कर रहा है. इसी बीच दुल्हन गेंदे के फूल की माला दूल्हे के गले में लगभग उठाकर फेंक देती है. इसके बाद बारी आती है दूल्हे की, तो वो भी माला को इस तरह फेंकता है कि वो नीचे गिरकर टूट जाती है. वीडियो काफी दिलचस्प है और देखने के बाद लोग सोच में पड़े हुए हैं कि दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा दिलचस्पी तो शादी में कैमरामैन की है.