Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeOMGपति-पत्नी और वो: वायरल हुआ नटखट गैंग का मजेदार वीडियो

पति-पत्नी और वो: वायरल हुआ नटखट गैंग का मजेदार वीडियो


Last Updated:

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि बेड पर बैठकर बीवी मोबाइल देख रही थी, तो पति पोंछा लगा रहा था. इस बीच सामने वाली गर्लफ्रेंड छत से आवाज देती है- जाने जां. बस फिर क्या था, मौका देखते ही वो पहुंच जाता है. …और पढ़ें

बीवी देख रही थी मोबाइल, पति लगा रहा था पोंछा, तभी GF की आई आवाज, फिर...

सोशल मीडिया पर एक तरफ जहां लोग अपने जिंदगी की बातों को शेयर करते हैं, तो कुछ लोग फर्जी रिश्ते बनाकर ऊटपटांग दावे करते हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ लोग सिर्फ मनोरंजक वीडियो बनाकर लोगों का दिल जीत लेते हैं. इंस्टाग्राम पर लोग ऐसे वीडियो को जमकर देखते हैं और एन्जॉय करते हैं. ऐसे ही मनोरंजक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @natkhatgang अक्सर बनाता है. इस वीडियो में सीधा-सादा कॉन्सेप्ट है, जिसमें ‘पति-पत्नी और वो’ नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इन लोगों का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बीवी बिस्तर पर बैठकर मोबाइल देख रही है, तो पति पोंछा लगा रहा है. इस बीच अचानक सामने वाली गर्लफ्रेंड की आवाज आती है- जाने जां, जाने जां! बस इतना सुनते ही शख्स बालकनी में जाने के लिए बेताब हो जाता है, लेकिन आखिर में जो हुआ वो मजेदार है.

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. मनोरंजन के उदेश्य से बनाए गए इस वीडियो में आप देखेंगे कि बीवी बेड पर बैठकर मोबाइल देख रही है. वहीं, पति घर में झाड़ू-पोंछा लगा रहा है. अचानक सामने वाली छत से पति की गर्लफ्रेंड आवाज लगाती है. वो ‘अनाड़ी’ फिल्म का गाना ‘जाने जां, जाने जां’ गाती है. इस गाने को सुनकर पति ही नहीं, उसकी बीवी के भी कान खड़े हो जाते हैं. लेकिन पति की इतनी हिम्मत नहीं होती कि वो बीवी के सामने उसे देखने पहुंच जाए. दूसरी ओर गर्लफ्रेंड की एक्टिंग कर रही महिला भी बेचैन नजर आ रही है. नीली साड़ी में वो गाने के बोल पर जमकर डांस कर रही है. ऐसे में पति अपनी पत्नी को ओर देखता है, तो वो पूछती है कि क्या है? पति कुछ नहीं कहते हुए काम करने लगता है.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments