Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGफेसबुक पर 'हड्डी-पसली' बेचती थी महिला, कमा रही थी बढ़िया पैसे भी,...

फेसबुक पर ‘हड्डी-पसली’ बेचती थी महिला, कमा रही थी बढ़िया पैसे भी, पुलिस ने पकड़ा तो दिया ऐसा जवाब!


Last Updated:

52 साल की महिला फेसबुक पर कोई कपड़े या फर्नीचर नहीं बल्कि कुछ ऐसा बेच रही थी, जिसकी कल्पना शायद ही किसी को हो. उसके पास इंसानी हड्डी-पसलियों का पूरा कलेक्शन था, जिसे वो बड़े ही आराम से ऑनलाइन बेच रही थी.

फेसबुक पर 'हड्डी-पसली' बेचती थी महिला, कमा रही थी बढ़िया पैसे भी!

खोपड़ी और हड्डियां बेचती थी महिला.

हम सभी सोशल मीडिया पर शॉपिंग के बहुत सारे लिंक्स रोज़ाना देखते हैं. खासतौर पर फेसबुक पर मार्केटप्लेस तो ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर लोग खूब खरीदारी करते हैं. बहुत से लोग इस पर सामान बेचकर बढ़िया कमाई भी कर लेते हैं. एक ऐसी ही महिला की कहानी इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है, जिसने फेसबुक पर सामान छोड़िए हड्डी-पसली तक बेच डाली.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 52 साल की महिला फेसबुक पर कोई कपड़े या फर्नीचर नहीं बल्कि कुछ ऐसा बेच रही थी, जिसकी कल्पना शायद ही किसी को हो. उसके पास इंसानी हड्डी-पसलियों का पूरा कलेक्शन था, जिसे वो बड़े ही आराम से ऑनलाइन बेच रही थी. पुलिस को जब इसके बारे में पता चला, तो उनके होश ही उड़ गए. जब उन्होंने महिला से इस बारे में जवाब तलब किया, तो उसका जवाब सुनकर वे दंग रह गए.

मार्केटप्लेस पर बेच रही थी हड्डी-पसली
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक किम्बर्ली ऐनी शॉपर (Kymberlee Anne Schopper) नाम की महिला डेल्टोना की रहने वाली है. उसे पुलिस ने इंसानी बॉडी पार्ट्स का बिजनेस करने के आरोप में गिरफ्तार किया. यह मामला दिसंबर 2023 का है, जब पुलिस को फेसबुक मार्केटप्लेस पर खुलेआम इंसानी हड्डियां बेचने के बारे में सूचना मिली थी. पुलिस की जांच में विकेड वंडरलैंड नाम के एक फेसबुक पेज पर इंसानी हड्डियों की कई तस्वीरें मिले, जिन्हें अलग-अलग कीमतों पर बेचा जा रहा था. पेज पर लगे रेट के मुताबिक दो इंसानी खोपड़ियों की कीमत 90 डॉलर यानि साढ़े 7 हजार रुपये , एक मानव हंसली और कंधे की हड्डी की कीमत 90 डॉलर यानि साढ़े 7 हजार रुपये से अधिक और एक मानव पसली की कीमत 35 डॉलर यानि 3 हजार रुपये से अधिक रखी गई थी. एक आंशिक मानव खोपड़ी की कीमत 600 डॉलर यानि लगभग 52 हजार रुपये भी थी.

पुलिस को दिया ऐसा जवाब
जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो उसने बताया कि सालों से वो ऐसा कर रही थी क्योंकि उसे पता नहीं था कि ऐसा करना गैरकानूनी है. महिला ने स्वीकार किया कि उसके पास इंसानी हड्डियां थीं जिसे उसने प्राइवेट सेलर्स से खरीदा था. महिला ने दावा किया कि उसके पास लेन-देन के कागज भी हैं, हालांकि वो इसे पेश नहीं कर पाई. बाद में महिला को 7500 बॉन्ड यानि लगभग 6.46 लाख रुपये की ज़मानत पर छोड़ दिया गया. विशेषज्ञों ने बताया कि उसके महिला के पास मिली हड्डियां और खोपड़ी 100 साले 500 साल तक पुरानी हैं.

homeajab-gajab

फेसबुक पर ‘हड्डी-पसली’ बेचती थी महिला, कमा रही थी बढ़िया पैसे भी!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments