Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGविदेशी शख्स ने शेयर किया भारतीय ट्रेन का डर्टी सीक्रेट!

विदेशी शख्स ने शेयर किया भारतीय ट्रेन का डर्टी सीक्रेट!


दुनियाभर के अलग-अलग देशों से विदेशी लोग भारत घूमने आते हैं. इनमें से ज्यादातर लोगों को यहां की खातिरदारी पसंद आती है. उन्हें लोकल फूड्स खाकर मजा आता है. अक्सर वे वीडियो बनाकर अपने एक्सपीरिएंस भी शेयर करते हैं. इनमें से कई लोगों को भारत भ्रमण और यहां की लंबी ट्रेन यात्रा रोमांचक लगती है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए ये सफर थकान और परेशानी का सबब बन जाता है. ऐसा वे वीडियो में दावा करते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी ने घूमने के लिए ट्रेन को चुना और 46 घंटे भारतीय ट्रेन में बिताया. लेकिन इसके बाद उस शख्स ने विदेशी पर्यटकों को भारत भ्रमण के लिए चेतावनी जारी कर दी. उसने वीडियो शेयर कर भारत के इस डर्टी सीक्रेट का खुलासा किया और कहा कि मुझे घर जाना है. इस शख्स का नाम विक्टर ब्लाहो (Victor Blaho) है, जो एक फ्रांसिसी यूट्यूबर हैं.

उन्होंने भारत में 46 घंटे की ट्रेन यात्रा की, जो उनके लिए एक बुरा सपना बन गई. ये सफर मुंबई (Mumbai) से शुरू हुआ, फिर वाराणसी (Varanasi), आगरा (Agra) और आखिर में दिल्ली (Delhi) तक गया. विक्टर (Victor) ने स्लीपर से लेकर थर्ड एसी तक कई क्लास में सफर किया, लेकिन उनका अनुभव इतना खराब रहा कि उन्होंने विदेशी यात्रियों को चेतावनी दे डाली- भारत में लंबी ट्रेन यात्रा से बचें. उन्होंने भारत में लंबी रेल यात्रा के अपने असहज अनुभव को शेयर किया, जिसमें शोर, गंदगी और असुविधा शामिल थी. उन्होंने वीडियो बनाकर इस यात्रा का हर पल दिखाया. उन्होंने बताया कि भारत में जिंदगी कितनी हलचल भरी है. ट्रेन के डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे थे और शोर इतना कि चैन से बैठना मुश्किल था. एक बार सफर के दौरान विक्टर ने फर्श पर चूहा देखा और थोड़ी देर बाद एक कॉकरोच. ये देखकर वो घबरा गए. शोर-शराबा और चूहे और कीड़े की खौफ में वो सो भी नहीं पाए.

इसके बाद उन्होंने ट्रेन में पड़ी गंदगी भी दिखाई. कूड़ा फर्श पर बिखरा था और बदबू से उनका दम घुट रहा था. विक्टर ने कहा, “ये बहुत गंदा है, यहां से बदबू आ रही है.” वीडियो शेयर कर ब्लाहो ने उसका शीर्षक (Heading) रखा “भारत में 46 घंटे की ट्रेन यात्रा का प्रयास न करें – इसने मुझे तोड़ दिया!” हालांकि, विक्टर की मुश्किलें यहीं नहीं रुकीं. एक बार एक सहयात्री ने उनसे जबरदस्ती बात शुरू कर दी. उसने विक्टर को अपनी गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करवाई और बताया कि उसकी एक गर्लफ्रेंड मुंबई में है, तो दूसरी दिल्ली में. वो शख्स उनके बगल की सीट पर बैठकर और लोगों से भी विक्टर की वीडियो कॉल पर बात करवाता रहा. आखिरकार जब विक्टर उससे पीछा छुड़ाने में कामयाब हुए, तो उन्होंने कैमरे की तरफ देखकर कहा, “मैं भारत में तीन हफ्ते से हूं. अब मुझे घर जाना है. मुझे सुकून चाहिए, मुझे शांति चाहिए, मुझे साफ बिस्तर चाहिए.”

ब्लाहो ने इंस्टाग्राम पर भी इसको लेकर एक पोस्ट लिखा. उन्होंने विदेशी टूरिस्ट्स को सलाह दी, “मैं तकलीफ उठाने का शौकीन नहीं हूं. मेरी गलतियों से सीखें- अगर आपके पास पैसा है, तो ट्रेन में सबसे ऊंची क्लास में ही टिकट बुक करें.” विक्टर का वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया और लोग उनके अनुभव पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ ने उनकी शिकायतों को सही ठहराया, तो कुछ का कहना था कि भारत की ट्रेनों का असली मजा यही है. एक शख्स ने कमेंट किया, “भारत की ट्रेनें हर तरह का अनुभव देती हैं- अच्छा भी, बुरा भी.” बता दें कि भारत की ट्रेनें दुनिया की सबसे बड़ी रेल नेटवर्क का हिस्सा हैं. हर दिन लाखों लोग इनमें सफर करते हैं. कुछ के लिए ये सस्ता और सुविधाजनक तरीका है, तो कुछ के लिए थकान भरा अनुभव. विक्टर ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि अगर आप भारत की ट्रेनों में सफर करना चाहते हैं, तो पहले तैयार रहें. भीड़, शोर और अनजान परिस्थितियां यहां आम हैं. उनके लिए ये सफर एक जंग की तरह था, जिसने उन्हें थका दिया. वो कहते हैं, “मैं टूट गया हूं.”



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments