Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMGखंडवा के चांदपुर गांव में रहस्यमयी बोरवेल से तेज हवा निकलने की...

खंडवा के चांदपुर गांव में रहस्यमयी बोरवेल से तेज हवा निकलने की घटना


Last Updated:

Mysterious borewell Sound: खंडवा जिले के चांदपुर गांव में एक बंद बोरवेल से तेज हवा निकलने की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. विशेषज्ञों के लिए यह शोध का विषय बना हुआ है.

X
बोरिंग

बोरिंग को चेक करते ग्रामीण.

हाइलाइट्स

  • खंडवा के चांदपुर गांव में बोरवेल से तेज हवा निकलने की घटना.
  • लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी.
  • घटना विशेषज्ञों के लिए शोध का विषय बनी.

खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पिपलोद थाने के गुड़ीखेड़ा क्षेत्र के निकट चांदपुर गांव में एक अनोखी घटना कौतूहल का विषय बनी हुई है. चांदपुर गांव से बाहर एक खुले बोर में तेज गति से हवा बाहर निकल रही है. दूसरी ओर बोर हवा को तेजी से भीतर की ओर खींच रहा है. इस घटना को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. बोरिंग में ऐसा क्यों हो रहा है, इसका कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन विषय विशेषज्ञों के लिए ये शोध का विषय है.

लोगों ने पूरे मामले की सूचना पिपलोद थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी है. खबर दिखाए जाने तक यहां कोई पहुंचा नहीं है. लोग हवा के दबाव देखने के लिए कई प्रयोग भी करके देख रहे हैं.  घटना मिलते ही हीरापुर क्षेत्र के किसान नेता मुकेश पटेल पहुंचे हैं, उनका कहना है कि पूरे मामले की पिपलोद थाने में सूचना दी है. हालांकि इस रहस्यमयी घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस बोरवेल से तेज़ हवा प्रेशर के साथ बाहर निकलती दिखाई देती है, इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

गांव के लोगों का कहना है कि यह बोरवेल बहुत पुराना है और यह काफ़ी समय से बंद भी पड़ा है , कुछ लोग तो यहां तक कहते नज़र आए कि इसमें पहले भी अजीबो गरीब आवाजे आती थी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया. गांव वालों ने मांग की है कि इस बोरवेल की सही से जांच होनी चाहिए. जिससे लोगों को पता चल सके कि आखिरकार यह क्यों हो रहा है.य

homeajab-gajab

बंद बोरवेल से अचानक आने लगी भयानक आवाजें, दौड़कर पहुंचे गांव वाले;Video Viral



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments