अंग्रेजी बोलना इतना भी मुश्किल नहीं, जितना हम समझते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि ऐसी अंग्रेजी तो हम भी बोल सकते हैं. दरअसल, इस वीडियो में आप देखेंगे कि इंडिया गेट पर जर्मनी की एक महिला को देखते ही उसके पास माइक लेकर एक भारतीय लड़की पहुंच जाती है. वो महिला और उसके देश का नाम पूछती है. फिर उसके बाद जो सवाल करती है, उसे सुनकर विदेशी महिला भी कंफ्यूज हो जाती है. भारतीय लड़की कहती है कि क्या आप मजदूर हैं (Are You A worker), तो जर्मनी की लीना कहती है कहां? हालांकि, इसके बाद भी दोनों में खूब बातें हुई, आसपास खड़े लोग हंस रहे थे, तो कुछ वीडियो बना रहे थे.