Last Updated:
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स आराम से सोफा पर बैठकर काम कर रहा है, तभी उसके सामने तौलिया लपेटे उसकी बीवी पहुंच जाती है. उसे देखकर चेहरे की रंगत बदल जाती है. वो तुरंत उठकर वहां से चल देता है. …और पढ़ें

ना-ना, कुछ गलत न समझें, असली वजह आपको भी चौंका देगा.
पति-पत्नी को लेकर अक्सर मजेदार जोक्स वायरल होते रहते हैं. पतियों की अक्सर शिकायत रहती है कि बीवियों के आने से उनका सुख-चैन छीन गया. कई वीडियो में बीवियां जब मायके जाने की बात करती हैं, तो पतियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. लोग अक्सर इस तरह के वीडियोज बनाते रहते हैं. लेकिन आज हम आपको पति-पत्नी का एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको भी हैरानी होगी. इस वीडियो में एक शख्स आराम से सोफे पर बैठकर काम कर रहा है. तभी उसके सामने तौलिया में बीवी आ गई. पहली बार में आपको भी लगेगा कि ये शायद कोई रोमांटिक वीडियो है, क्योंकि बीवी को देखते ही पति के चेहरे की रंगत बदल जाती है. लेकिन अगले ही पल आपको सबकुछ क्लियर हो जाएगा. हालांकि, इस वीडियो को मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को तनु अमित (@tanu_amiit) ने शेयर किया है. ऐसा लगता है महिला का नाम तनु है तो उसके पति का नाम अमित है. वीडियो में आप देखेंगे कि अमित अपने सोफे पर बैठा हुआ है. उसके हाथ में लैपटॉप है, जिस पर वो कुछ जरूरी काम कर रहा है. लेकिन बीवी के काम से ज्यादा जरूरी कुछ और कैसे हो सकता है? इस वीडियो में आगे आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा. अमित सोफे पर बैठ जब काम कर रहा होता है, तभी तौलिया में उसकी बीवी सामने आती है. एक पल के लिए लगता है कि मामला रोमांटिक होने वाला है, लेकिन ऐसा नहीं होता. बीवी इस शख्स को कुछ ऐसा दिखाती है, जिससे वो तुरंत लैपटॉप रखकर खड़ा हो जाता है. इसके बाद वहां से तुरंत चलते बनता है.