Last Updated:
वीडियो में आपको सिर्फ दूल्हे नहीं बल्कि पूरे ससुराल को दिए जाने वाले दहेज का सामान दिखेगा. लोग इस वीडियो को देखने के बाद लड़की वालों को जमकर भला-बुरा कह रहे हैं, जो इस तरह से वो दहेज को दुनिया के सामने दिखा रहे…और पढ़ें

दहेज का सामान देख लोगों ने लताड़ा. (Credit- X/ @AMREEN_BANO7860)
हमारे समाज की कुछ कुप्रथाओं में से एक दहेज लेने और देने का चलन है. इसे खत्म करने को लेकर कई सालों से बात होती रही है. इस पर सरकार की ओर से कानून भी बनाया गया लेकिन फिर भी लोगों पर कोई खास असर नहीं पड़ा. आज भी दहेज भारतीय शादियों का हिस्सा बनी हुई है, भले ही वो कोई भी धर्म हो. इससे जुड़ा हुआ एक वीडियो वायरल हुआ, तो इसके अलग एंगल पर बहस शुरू हो गई.
दहेज की लिस्ट और बेटी के बाप को अपनी कमाई का कतरा-कतरा लगाकर ससुराल वालों की मांग पूरी करते हुए आपने देखा होगा. वीडियो में आपको सिर्फ दूल्हे नहीं बल्कि पूरे ससुराल को दिए जाने वाले दहेज का सामान दिखेगा. लोग इस वीडियो को देखने के बाद लड़की वालों को जमकर भला-बुरा कह रहे हैं, जो इस तरह से वो दहेज को दुनिया के सामने दिखा रहे हैं.
दहेज की परेड लगा दी
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाकायदा टेंट लगाकर लड़की वालों ने दहेज का सामान रखा है. इसमें हर सामान के आगे बोर्ड लगा हुआ है कि ये दूल्हे के किस रिश्तेदार के लिए है. आपको एक बार लगेगा कि आप किसी फर्नीचर की दुकान में बैठे हैं. सास-ससुर, नंद-नंदोई से लेकर हर छोटे-बडे़ सदस्य के लिए दहेज में भारी-भरकम सामान दिया गया है. इसमें कार से लेकर बाइक और न जाने क्या-क्या मौजूद है. कोई भी इसे देखकर दंग रह जाएगा.
#viralvideo में बताया गया है कि दूल्हे के साथ साथ उसके परिवार को भी दहेज दिया गया!
अब कुछ लोग सोशल मीडिया पर दूल्हे के परिवार वालों के साथ साथ सभी लड़कों पर तंज कस रहे हैं
जबकि हम अच्छे से जानते है कि आज के दौर में जितनी भी शादियां हो रही हैं लड़की का बाप खुद ब खुद दूसरों के… pic.twitter.com/f77TKO20sJ— 🌿R_ARFAH🌿 (@AMREEN_BANO7860) April 13, 2025