सोशल मीडिया पर एक महिला के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अचानक कैमरे के सामने आती है, बैकग्राउंड में कोई शहरी बाबू गाना चल रहा है. बस फिर क्या था महिला के अंदर का डांसर बाहर आ जाता है. वो उस गाने पर मुस्कुराते हुए डांस करने लग जाती है. महिला का अंदाज बहुत प्यारा है. उसने ऑरेंज कलर की साड़ी पहन रखी है. जब हमने महिला के प्रोफाइल को चेक किया तो पाया कि महिला का नाम शिवानी गुप्ता है, जो खुद को एक्टर बता रही है.