Last Updated:
Highway Ajab Gajab News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हाईवे किनारे जो नजारा दिखा, लोगों के होश उड़ गए. लोग खड़े होकर वीडियो बनाने लगे. कुछ तो श्रद्धा से सिर झुकाने लगे. दरअसल, यहां पर दो बड़े…

बुरहानपुर में सड़क किनारे नजारा देखने के लिए लगी भीड़.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में हाईवे पर नाग-नागिन का जोड़ा दिखा
- लोगों ने नाग-नागिन का वीडियो बनाया और आशीर्वाद लिया
- रैट स्नेक प्रजाति के नाग-नागिन 3-4 फीट तक खड़े हो जाते हैं
Burhanpur News: जब किसी हाईवे या सड़क पर भीड़ जुटी दिखती है तो दिमाग में यही आता है कि शायद कोई एक्सीडेंट हो गया होगा! मध्य प्रदेश में बुरहानपुर-अंकलेश्वर हाईवे पर भी ऐसा ही नजारा दिखा. वहां भीड़ लगी थी, लोग सड़क किनारे देख रहे थे. कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. कुछ आने-जाने वाले नजारा देखकर हाथ जोड़ रहे थे. धीरे-धीरे ये मामला बढ़ता गया और काफी लोग जुट गए.
दरअसल, बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय मार्ग पर जो भीड़ दिख रही थी, उसका कारण नाग-नागिन का एक जोड़ा था. यह जोड़ा सड़क किनारे झाड़ियों में अटखेलियां कर रहा था. लोगों इसी नजारे को मोबाइल से शूट करने में लगे थे. आप खुद तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां कर रहा है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक देखने के लिए दौड़ रहे थे.
सोमवार को ऐसा देखना बेहद शुभ!
लोकल 18 की टीम ने मौके पर मौजूद रमेश भंवरे से बात की तो उन्होंने बताया कि 1 घंटे से वह देख रहे हैं कि यहां पर नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां कर रहा है. सभी हाईवे से गुजरने वाले लोग इस दृश्य को देखने के लिए वाहन रोक रहे हैं. कई बस और ऑटो सहित अन्य वाहनों में बैठे लोग भी उतरकर नाग-नागिन के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं. उनका कहना है कि आज सोमवार है और नाग-नागिन का जोड़ा दिखना बेहद शुभ होता है. कुछ लोग तो इस दृश्य को कैमरे में कैद करने के लिए रोड किनारे बैठ गए थे.
रैट स्नेक प्रजाति के नाग-नागिन
सर्प मित्र आमिर खान ने बताया कि हाईवे किनारे नाग-नागिन का जोड़ा घोड़ा पछाड़ प्रजाति का था. इसे अंग्रेजी में रैट स्नेक भी कहते हैं. यह ठंडी जगह पर अठखेलियां करते हैं. ये 3 से 4 फीट तक खड़े हो जाते हैं. इनकी लंबाई 8 से 9 फीट तक होती है. ठंडी जगहों पर ऐसे दृश्य सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं. यह प्रजाति किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है.