Last Updated:
इस शख्स ने अपने घर को DIY पेंटिंग हैक से अनूठे तरीके से सजाया है. इसके घर की दीवारें सपाट हलके रंगों की नहीं दिखेंगीं. बल्कि इन्हें देख कर ऐसा लगेगा कि दीवारों पर खास अंदाज में गंदगी चिपकी है. यह अनूठी डिजाइन ब…और पढ़ें

आमतौर पर घर की दीवारों साफ सपाट रंगों से रंगी जाती हैं. लेकिन इस शख्स के साथ ऐसा नहीं है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)
हाइलाइट्स
- DIY पेंटिंग हैक से घर को अनूठा लुक मिला.
- कुछ लोगों को यह डिजाइन कूल, कुछ को अजीब लगा.
- टिकटॉक पर वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले.
दुनिया कई लोग कुछ असामान्य काम जिनके लिए किसी एक्स्पर्ट की जरूरत पड़ती है,खुद करना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया पर डीआईवाय चैलेंज लेना भी पंसद है. डीआईवाय यानि अंग्रेजी में डू इट योअरसेल्फ (DIY) इस तरह के लोगों को DIY फैन भी कहते हैं. ऐसी ही एक शख्स ने अपने घर को बहुत ही अनूठे तरह से सजाया है, जबकि बहुत से लोगों को यह घर आग से जला हुआ और बहुत ही पुराना देखरेख से रहित घर लगता है और वे इनकी आलोचना भी करते हैं. पर जब शख्स ने अपने घर के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया वह वायरल हो गया.
डीआईवाय पेंटिंग हैक
शख्स ने अपने घर की पेंटिंग एक डीआईवाय पेंटिंग हैक से अलग ही तरह से की है. इससे उसके घर को बहुत ही अनूठा स्वरूप मिला है इससे लोग भी बंट गये हैं. कुछ लोगों को यह इंटीरियर बहुत कूल लग रहा है तो कुछ को बहुत ही अजीब सा लग रहा है.
अलग ही तरह का इंटीरियर
आमतौर पर घरों में लोग सपाट से यानी एक ही रंग की पूरी दीवार रंगावाते हैं. कई बार वे किसी तरह की डिजाइन से अंदरूनी दीवारों या इंटीरियर लुक को नया आयाम देने की कोशिश करते हैं. ब्रिटेन के कार्डिफ में रहने वाले इस शख्स ने कुछ अलग ही काम किया है. इसने घर की दीवारों में अलग डिजाइन की जगह सामान्य से हलके रंगों को कायम रखा लेकिन दीवारों के कोनों और कुछ जगहों को खास तरह के रंग बिखेर कर ऐसा रूप दिया जिससे लोग हैरान रह गए है.

यही इंटीरियर कई लोगों को पसंद आया है तो बहुत से लोगों को खटका भी है. (तस्वीर: TikTok grab)
क्या किया है दीवारों पर?
इस शख्स के घर में दीवारों पर काले और कुछ अन्य गहरे रंग बहुत अजीब तरह से बिखरे दिखेंगे. कभी लगेगा कि घर के कोनों में काई जमी हुई है तो कहीं लगेगा कि वहां गाड़ी से निकला धुंआ जा कर चिपक गया है तो कहीं लगेगा कि केवल काला रंग ही किसी बच्चे ने फेंक दिया है. घर में मेहमानों के घुसते ही घर काली एक्सेसरीज़ से चमकता दिखने लगेगा.
यह भी पढ़ें: Viral Video: स्ट्राइकर की नकल बेवकूफ बनने से बचना चाह रहा था गोली, फिर भी नहीं बचा सका अपना गोल!
लेकिन हैरानी की बात ये है कि जहां कई लोगों को यह डिजाइन पसंद नहीं आती है और लगता है कि घर की दीवारों पर किसी तरह की गंदगी है, बहुत से लोगों को यह आइडिया यूनीक और अलग ही तरह सुंदर डिजाइन जैसा लगता है. वे इन खास धुएं, दाग आदि वाले प्रभाव वाले रंगों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाते हैं. शख्स के वीडियो को टिकटॉक पर 35100 फालोअर्स हैं, लेकिन उनके वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज, 14 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8हजार से अधिक शेयर्स मिले हैं.