Friday, April 18, 2025
spot_img
HomeOMG2 करोड़ बजट है, गुड़गांव में घर कैसे खरीदूं?, शख्स ने सोशल...

2 करोड़ बजट है, गुड़गांव में घर कैसे खरीदूं?, शख्स ने सोशल मीडिया पर रोया दुखड़ा, यूज़र्स ने दी दिलचस्प सलाह


Last Updated:

सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपनी ज़िंदगी के वो मसले भी शेयर करते हैं, जो वे किसी अपने से डिस्कस नहीं कर पाते. एक ऐसे ही शख्स ने लोगों के सामने अपना दुखड़ा रोया कि अब गुरुग्राम (गुड़गांव) में 2 करोड़ में भी आप अच्छ…और पढ़ें

2 करोड़ बजट है, गुड़गांव में घर कैसे खरीदूं?, शख्स ने रोया दुखड़ा

गुड़गांव में 2 करोड़ में भी नहीं मिल रहा अच्छा घर.

भारत के उन शहरों में लोगों के लिए अपना घर सपना बनता जा रहा है, जहां भरपूर सुविधाएं और नौकरियां हैं. खासतौर पर राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घरों की कीमतें आसमान छूती नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इससे जुड़े हुए पोस्ट डालते रहते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें शख्स ने अपना दुख बताया, तो लोगों ने क्रिएटिव सलाह देनी शुरू कर दी.

सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपनी ज़िंदगी के वो मसले भी शेयर करते हैं, जो वे किसी अपने से डिस्कस नहीं कर पाते. एक ऐसे ही शख्स ने लोगों के सामने अपना दुखड़ा रोया कि अब गुरुग्राम (गुड़गांव) में 2 करोड़ में भी आप अच्छा घर नहीं खरीद सकते. लोगों ने इस पर दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है.

2 करोड़ बजट है, फिर भी नहीं खरीद पा रहा घर
r/gurgaon नाम के रेडिट पेज पर @kalpitkt नाम के यूजर ने ‘गुड़गांव में 3BHK घर खरीदने में असमर्थ’ टाइटल के साथ ये पोस्ट लिखी है. शख्स ने लोगों के सामने अपनी समस्या बताई है. उसने लिखा कि घर खरीदने के लिए उसके पास करीब 2 करोड़ का बजट है. उसने लखा कि यहां किराये पर रहना काफी महंगा है, ऐसे में परिवार चाहता है कि वो घर खरीद लें. चूंकि मम्मी-पापा भी शिफ्ट होने वाले हैं, ऐसे में 3 बीएचके घर ढूंढा जा रहा था लेकिन कीमत इतनी ज्यादा है कि ये असंभव है. वो गुड़गांव की एक अच्छी सोसायटी में घर नहीं खरीद पा रहा है. यूजर ने रेडिट पर पोस्ट लिखकर लोगों से इस बारे में सलाह मांगी थी.

Gurgaon Property Rates Viral News, gurugram housing, Gurgaon Me 2 Crore Me Nahi Mil Raha Acha Ghar, Gurgaon 2 Crore House Purchase Viral Post, Gurgaon House Rate Debate Viral Post

लोगों ने दी दिलचस्प सलाह
लोगों ने इस पोस्ट के जवाब में प्रॉपर्टी रेट्स को लेकर दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने साफ लिखा- कीमतें कम नहीं होंगी, ये कुछ समय तक ऐसे ही रहेंगी क्योंकि कीमतें हाल ही में बढ़ी हुई हैं. एक अन्य यूज़र ने बताया आपको न्यू गुड़गांव में भी DLF जैसे किसी भी प्रतिष्ठित बिल्डर से 2.5 करोड़ से कम कीमत पर कुछ भी नहीं मिलेगा. वहीं कुछ यूज़र्स ने ऐसी सोसयटीज़ के बारे में बताया, जहां डेढ़ करोड़ तक घर मिल जाएंगे लेकिन इससे नीचे कुछ भी नहीं.

homeajab-gajab

2 करोड़ बजट है, गुड़गांव में घर कैसे खरीदूं?, शख्स ने रोया दुखड़ा



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments