हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के टोल प्लाजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से छा गया है. गाजियाबाद की ओर से कार में सवार होकर आई एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी की पिटाई कर दी. ये पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज पर कैद हो गई. इस वीडियो क्लिप के वायर होते ही सोशल मीडिय यूजर्स कड़ी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
छिजरासी टोल प्लाजा पर हंगामा
यह घटना हापुड़ के छिजरासी टोल प्लाजा की बताई जा रही है. यहां एक महिला ने टोल बूथ में घुसकर एक कर्मचारी को 1 के बाद 1 करीब 4 सेकंड में 7 थप्पड़ दे दना दन लगा दिए. सीसीटीवी फुटेज पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8 बजकर 22 मिनट पर हुई थी. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज 18 नहीं करता है.
दनदनाती महिला घुसी
इस वीडियो में टोल प्लाजा के अंदर का नजारा देखने को मिलता है, जहां टोल कर्मी अपने कंप्यूटर पर काम कर रहा होता है. इस दौरान उसकी विंडो पर भी 1-2 लोग दिखाई देते हैं. तभी गेट से एक महिला दनदनाते हुए अंदर घुसती है और टोलकर्मी का गला पकड़कर उसे हिला देती है. बाद में वो भी महिला को धक्का देता है. इसके बाद महिला एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देती है.
आसमान से बिजली गिरे तो क्या करें? किन-किन जगहों पर नहीं होना चाहिए खड़ा, बस रखना इन बातों का ध्यान
महिला हाथ जोड़कर माफी मांगती है
पिटाई के दौरान, टोलकर्मी भी महिला से बचने की कोशिश करता नजर आता है. मगर, महिला उस पर लगातार अटैक करती रहती है. क्लिप के अंत में कमरे में एक और टोलकर्मी दाखिल होता है और दोनों उस महिला से हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आते हैं. इसी के साथ करीब 45 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है. लेकिन महिला की इस हरकत ने सोशल मीडिया यूजर्स में गुस्सा भड़क गया है.
4 सेकंड 7 थप्पड़
इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया गया है. @NCMIndiaa नाम के यूजर ने सीसीटीवी फुटेज शेयर करते हुए लिखा, हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोलकर्मी को चार सेकंड में 7 थप्पड़ जड़ दिए. उत्तर प्रदेश की पुलिस हो या यहां की महिला थप्पड़ मारने में इनका कोई मुकाबला नहीं है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.
हापुड़ के छिजारसी टोल प्लाजा पर महिला ने टोल बूथ में घुसकर टोल कर्मी को चार सेकंड में सात थप्पड़ जड़ दिए। उत्तर प्रदेश की पुलिस हो या यहाँ की महिला थप्पड़ मारने में इनका कोई मुकाबला नहीं है pic.twitter.com/Wj6SOy5K7C
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) April 13, 2025
लोगों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया
यूजर्स टोल प्लाजा पर हुई इस घटना पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जहां कुछ लोग पूरी बात जानने को इच्छुक नजर आ रहे हैं. वहीं कई यूजर्स का कहना है कि कुछ भी हो, लेकिन इस प्रकार कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- टोल वाले बदतमीज होते है मैंने देखा है. दूसरे यूजर ने लिखा कि ये टोल वाले इतने भी सीधे नहीं होते है. तीसरे यूजर ने कहा कि अधिकांश वीडियो में ये टोल कर्मचारी गुंडागर्दी करते हैं, इस बार स्थिति बदल गई है. मुझे लगता है कि यह महिला बनाम पुरुष का मामला नहीं है, कृपया पूरी कहानी बताएं. चौथे यूजर ने लिखा कि टोल वाले पिटने लायक ही होते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा कि वजह कुछ भी रही हो, लेकिन मारामारी करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता है.
टोल प्रबंधन ने कर्मचारियों की सुरक्षा की गुहार लगाई है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अभी किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं दी है. सीओ पिलखुवा अनीता चौहान ने कहा कि अगर कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी.