Tuesday, April 29, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGVideo: मेट्रो में युवक को आई झपकी, यंग लड़की ने किया कुछ...

Video: मेट्रो में युवक को आई झपकी, यंग लड़की ने किया कुछ ऐसा, पलभर में टूट गई नींद, 23 लाख ने देखा वीडियो – youngman napping in running metro beautiful girl lay support 2300000 people watch viral video


Last Updated:

Metro Train Viral Video: सोशल मीडिया के विस्‍तार के साथ ही रील का प्रचलन भी काफी बढ़ गया है. कुछ वायरल वीडियो ऐसे होते हैं, जिनको मिलियंस में व्‍यूज मिलते हैं. मेट्रो ट्रेन का एक और वीडियो वायरल हुआ है.

Video: मेट्रो में युवक को आई झपकी, यंग लड़की ने किया कुछ ऐसा, 23 लाख ने देखा

मेट्रो ट्रेन में झपकी लेते युवक और उसे सहारा देती एक लड़की का वीडियो वायरल हुआ है.

सोशल नेटवर्किंग मीडिया के इस जमाने में कब और क्‍या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. पिछले दिनों दिल्‍ली मेट्रो ट्रेन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक शख्‍स को चलती ट्रेन में अंडा खाते और शराब पीते हुए देखा गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी हंगाम मचा था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शख्‍स को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब एक बार फिर से मेट्रो ट्रेन का ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो ऐसा है, जिससे कानून का उल्‍लंघन नहीं होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती मेट्रो ट्रेन में एक युवक झपकी ले रहा है. उसका सिर बार-बार आगे को झुक जा रहा था. पास में ही खड़ी खूबसूरत लड़की ने पहले उसे देखा फिर युवक को सहारा दिया. वायरल वीडियो को 23 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

दरअसल, @veejuparmar के X हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि मेट्रो ट्रेन में सफर कर रहे युवक को नींद आने लगती है. वह झपकी लेने लगा. ऐसे में वह आगे की तरह बार-बार झुक जा रहा था. वहीं पास में एक खूबसूरत लड़की भी खड़ी थी. जब उसने युवक को झपकी लेते हुए आग की तरफ झुकते हुए देखा तो वह उसे सहारा देने लगी. साथ ही उसके सिर पर हाथ भी फेरने लगी. युवक कुछ सेकेंड तक तो युवक सुकून में रहा, लेकिन फिर उसके बाद उसकी नींद टूट गई. वह आश्‍चर्य से युवती को देखने लगा. इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाते वक्‍त 23 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके थे.





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments