Monday, April 28, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGकैमरे में कैद हुई दुर्लभ घटना, समुद्र से बाहर निकलती दिखी उड़नतश्तरी!

कैमरे में कैद हुई दुर्लभ घटना, समुद्र से बाहर निकलती दिखी उड़नतश्तरी!


कई लोग मानते हैं कि आसमान में अनजानी चीजें सिर्फ हवाई जहाज या पक्षी हो सकते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कहते हैं कि ये चीजें धरती की नहीं, बल्कि किसी अनजान दुनिया से आती हैं. उनके लिए ये न सिर्फ रहस्य है, बल्कि एक ऐसी सच्चाई भी, जो दुनिया बदल सकती है. ऐसा ही कुछ हुआ कैलिफोर्निया (California) के समुद्र में, जहां पर अमेरिकी नौसेना के जहाज पर लगे कैमरे में ऐसी चीज कैद हो गई, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. हाल ही में इस बारे में यूएफओ यानी अनजान उड़न तश्तरियों की खोज करने वाले मशहूर पत्रकार जेरेमी कॉर्बेल (Jeremy Corbell) ने इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया, जो अमेरिकी नौसेना के जहाज यूएसएस जैक्सन (USS Jackson) पर 2023 में रिकॉर्ड हुई. इस वीडियो में कुछ अजीब टिक-टैक (Tic Tac) आकार की चीजें समुद्र से निकलकर हवा में उड़ती दिखीं. जेरेमी का कहना है कि ये कोई आम चीज नहीं थी. वहीं, नौसैनिकों का मानना है कि कैलिफोर्निया के समुद्र के नीचे कोई यूएफओ बेस हो सकता है.

बता दें कि ये वीडियो फरवरी 2023 की है, जब यूएसएस जैक्सन दक्षिणी कैलिफोर्निया (Southern California) के तट पर था. वीडियो में चार चमकदार, बिना पंखों और पूंछ वाली चीजें दिखीं, जो पानी से निकलकर सीधे हवा में चली गईं. जेरेमी ने बताया कि ये कोई तकनीकी गलती नहीं थी. उन्होंने कहा, “कोई पंख नहीं, कोई पूंछ नहीं, कोई गर्मी का निशान नहीं. ये एकदम साफ टिक-टैक की तरह थी और ये पानी के नीचे से आई.” नौसैनिकों ने रडार पर इन चीजों को ट्रैक किया. उनके मुताबिक, चारों चीजों ने एक साथ, एकदम तेजी से उड़ान भरी, जैसे वो आपस में बात कर रही हों. एक नौसैनिक ने कहा, “सब एक साथ गायब हो गए, जैसे कोई गिनती हो – तीन, दो, एक, चलो!” उस इलाके में 2004 और 2019 में भी ऐसी चीजें दिखी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2004 में यूएसएस निमित्ज (USS Nimitz) के पायलट्स ने ऐसी ही टिक-टैक चीज देखी थी, जो 80,000 फीट की ऊंचाई से एक सेकंड में समुद्र तक आ गई, बिना कोई आवाज या इंजन का निशान छोड़े.

उस वक्त कमांडर डेविड फ्रेवर (David Fravor) ने कहा था कि ये चीज समुद्र के नीचे किसी चीज से “बात” कर रही थी. इसके बाद 2019 में यूएसएस ओमाहा (USS Omaha) ने एक गोल चीज देखी, जो पानी में गायब हो गई. जेरेमी का कहना है कि ये सब एक बड़े पैटर्न का हिस्सा है. नौसैनिकों के बीच ये बात आम है कि कैलिफोर्निया के तट पर समुद्र के नीचे कोई बेस हो सकता है. वो कहते हैं, “ये कोई अकेली घटना नहीं है. ये चीजें बार-बार उस इलाके में दिखती हैं, जहां नौसेना का प्रशिक्षण होता है.” उनके मुताबिक, इन चीजों की तकनीक इतनी उन्नत है कि अगर ये इंसानों की होती, तो वो दुनिया पर राज कर रहे होते. जेरेमी ने आगे कहा, “ये सबसे बड़ा रहस्य है, क्योंकि इसका दांव बहुत बड़ा है. ये एक तकनीकी जंग है. जो इस तकनीक को हासिल कर लेगा, वो आर्थिक, सैन्य और राजनीतिक तौर पर सब जीत लेगा.” उनका मानना है कि ये चीजें धरती की तकनीक से परे हैं. उन्होंने कहा, “क्या ये एलियन हैं? दूसरी दुनिया से? या कुछ और? मुझे नहीं पता. लेकिन इतना पता है कि ये यहां हैं.”

वीडियो में यूएसएस जैक्सन की सैफायर थर्मल कैमरा का इस्तेमाल हुआ, जो गर्मी के निशान पकड़ती है. लेकिन हैरानी की बात ये थी कि इन चीजों से कोई गर्मी या इंजन का निशान नहीं दिखा. जेरेमी कहते हैं, “ये साधारण कैमरा नहीं, बल्कि नौसेना की सबसे उन्नत तकनीक थी. फिर भी ये चीजें ऐसी थीं, जैसे कोई जादू हो.” लोगों ने इस वीडियो पर तरह-तरह की बातें कीं. कुछ ने कहा कि ये एलियन हो सकते हैं, तो कुछ ने इसे गुप्त सैन्य तकनीक बताया. एक शख्स ने लिखा, “अगर ये सच है, तो ये दुनिया बदलने वाला है.” लेकिन जेरेमी का मानना है कि सच सामने आना चाहिए. लोगों को हक है कि वो जानें कि आसमान और समुद्र में क्या हो रहा है. वैसे, यूएफओ की बातें सिर्फ कैलिफोर्निया तक सीमित नहीं हैं. इसके अलावा ब्रिटेन में टॉडमॉर्डन (Todmorden) नाम का एक छोटा शहर यूएफओ का गढ़ माना जाता है. वहां 1980 में एक कोयला खनिक जिगमंड एडम्स्की) का शव मिला, जिसके सिर और कंधों पर अजीब जलन थी. उसी शहर में पुलिसवाले एलन गॉडफ्रे ने सड़क के ऊपर यूएफओ देखा और 30 मिनट के लिए बेहोश हो गए. जेरेमी के वीडियो ने फिर से यूएफओ पर बहस छेड़ दी है. ये कहानी बताती है कि कुछ रहस्य ऐसे हैं, जो हमें सोचने पर मजबूर करते हैं कि क्या हम इस ब्रह्मांड में अकेले हैं?



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments