Last Updated:
samastipur news: जब टीम फाइनल हो जाएगी तो उसे नारायणपुर, छत्तीसगढ़ रवाना किया जाएगा, जहां पहला मुकाबला 27 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के…

प्रशिक्षण ग्रहण करते
समस्तीपुर: अक्सर लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि नेशनल और स्टेट लेवल के फुटबॉल खिलाड़ी कैसे तैयार होते हैं? उन्हें किस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है और कोच कैसे उन्हें खेल के लिए तैयार करते हैं? इन सारे सवालों का जवाब जानने के लिए लोकल 18 की टीम समस्तीपुर के पटोरी शहर के आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय के मैदान में चल रहे स्वामी विवेकानंद नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-20 टीम प्रशिक्षण कैंप पहुंची. इस कैंप में नेशनल स्तर के कोच और ए-लाइसेंस होल्डर अरुण शाहा बंगाल से आकर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. अरुण शाहा खिलाड़ियों को केवल फुटबॉल किक करना ही नहीं सिखा रहे, बल्कि थ्योरी से लेकर टेक्निकल और टैक्टिकल स्किल्स तक हर पहलू पर फोकस कर रहे हैं.
क्या कहते हैं कोच
कोच अरुण शाहा ने Local 18 से बातचीत में बताया कि वे 20 दिन के इस प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को फुटबॉल से जुड़ी हर बारीकी सिखाते हैं. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि जिन बच्चों को मैं तैयार कर रहा हूं, वे नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन करें. इसके लिए मैं क्लास आवर में बोर्ड पर थ्योरी भी पढ़ाता हूं जैसे कैलकुलेट करना कि किस दूरी से किक मारनी है, गेंद की दिशा, गोलकीपर को चकमा देने की रणनीति आदि विषयों को बारीकी से बताया जाता है. उन्होंने बताया कि इस कैंप में अब तक 55 से अधिक खिलाड़ी पहुंचे हैं, जिनमें से इस समय 36 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अंतिम चयन के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम बनाई जाएगी, जो अन्य राज्यों की टीमों से मुकाबला करेगी.
कैसे होता है चयन
कोच शाहा ने कहा कि चयन प्रक्रिया में बच्चों की गेंद पर टाइमिंग, पासिंग, मूवमेंट, निर्णय लेने की क्षमता, गेम की समझ और टीम के साथ को-ऑर्डिनेशन जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
फाइनल टीम कब बनेगी?
जिला फुटबॉल एसोसिएशन समस्तीपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह प्रशिक्षण आचार्य नरेंद्र देव महाविद्यालय में चल रहा है और फाइनल टीम का चयन 22 अप्रैल को किया जाएगा. इस समय 50 में से 36 खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं, जिनमें से 18 बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को अंतिम टीम में जगह मिलेगी. उन्होंने आगे बताया कि जब टीम फाइनल हो जाएगी तो उसे नारायणपुर, छत्तीसगढ़ रवाना किया जाएगा, जहां पहला मुकाबला 27 अप्रैल से छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में राजस्थान, केरल, जम्मू एंड कश्मीर एवं मेघालय से मुकाबला करेगी.