Last Updated:
Jaiprakash university: परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन ही भरा जायेगा. छात्रों को विवि के वेबसाइट jpv.ac.in पर जाकर स्टूडेंट कॉर्नर (student corner) पर क्लिक करना होगा. वहां से….

ग्रेजुएशन के दो सेशन के छात्र भरेंगे परीक्षा फॉर्म
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक के फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरने का काम गुरुवार से शुरु हो जायेगा. यह 26 अप्रैल तक चलेगा. स्नातक के सत्र 2021-24 तथा सत्र 2022-25 के छात्र-छात्राओं की परीक्षा एक साथ होनी है. इस दाेनों सत्र के छात्र- छात्राएं फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म भरेंगे. गोपालगंज में भी छह डिग्री कॉलेजों में हजारों छात्र-छात्राएं यह परीक्षा फॉर्म भरेंगे.
परीक्षा फाॅर्म के साथ छात्रों को फर्स्ट इयर की मार्कशीट, एडमिट कार्ड और रजिस्ट्रेशन कार्ड की छायाप्रति जमा करना होगा. अधिकतर छात्रों की यह समस्या है कि उनको फर्स्ट इयर या सेंकेंड इयर की मार्कशीट अभी तक नहीं मिली है. ऐसे छात्रों के लिये विवि के परीक्षा विभाग ने उपाय बताया है.
परीक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि जिन छात्रों को फर्स्ट इयर या सेंकेंड इयर की मार्कशीट नहीं मिली है वे शपथ पत्र के साथ परीक्षा फाॅर्म भर सकते हैं. विवि के वेबसाइट पर ही शपथ पत्र का फॉर्मेंट मिल जायेागा. वहां से डाउनलोड कर भर सकते हैं. परीक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि जो स्टूडेंट फर्स्ट इयर में प्रमेटेड या फेल होंगे या सेकेंड इयर में फेल होंगे, वे फाइनल इयर की परीक्षा में शामिल नहीं होंगे.
ऑफलाइन ही भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म, 990 रूपये देना होगा शुल्क
परीक्षा फॉर्म ऑफलाइन ही भरा जायेगा. छात्रों को विवि के वेबसाइट jpv.ac.in पर जाकर स्टूडेंट कॉर्नर (student corner) पर क्लिक करना होगा. वहां से स्नातक फाइनल इयर का परीक्षा फॉर्म का प्रारूप डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म को सही से भरकर प्रचार्य से सत्यापित कराने के बाद जरूरी कागजों के छायाप्रति के साथ कॉलेज कार्यालय में जमा करना होगा.
परीक्षा शुल्क के रुप में छात्रों को 990 रुपये देना होगा. केवल पंजीकृत छात्रों का ही परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा. बिना रजिस्ट्रेशन के परीक्षा फॉर्म भरने पर उसे रद्द कर दिया जायेगा. विवि की तरफ से कहा गया है कि फॉर्म की एक प्रति कॉलेजों में भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया गया है.
इन कॉलेजों में भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म
– कमला राय कॉलेज, गोपालगंज
– महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज
– गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ
– बीपीएस कॉलेज, भोरे
– एसएमडी कॉलेज, जलालपुर
– एसकेबी डिग्री कॉलेज, कुचायकोट