Last Updated:
आईपीएल में हर बार की तरह इस सीजन भी कई अनकैप्ड खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं. नवोदित प्रियांश आर्य, शशांक सिंह अनिकेत वर्मा और विपराज निगम जहां बैटिंग में धमाल मचा रहे हैं वहीं गेंदबाजी में दिग्वेश राठी सहित …और पढ़ें

आईपीएल में अनकैप्ड खिलाड़ियों का जलवा.
हाइलाइट्स
- अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल में मचा रहे धमाल
- गेंदबाजी में राठी, पुथुर, अंसारी और अश्विनी कुमार का जलवा
- बल्लेबाजी में छाए युवा ओपनर प्रियांश आर्य
नई दिल्ली. आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ी अपने टैलेंट को दिखाकर नेशनल टीम में जगह बनाते हैं. हर बार की तरह इस बार कई ऐसे खिलाड़ी आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से गदर काट रहे हैं. इन खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी ने कौड़ियों के भाव खरीदा था. प्रियांश आर्य से लेकर शशांक सिंह, अनिकेत वर्मा और विपराज निगम जहां बल्लेबाजी में धड़ल्ले से रनों की बारिश कर रहे हैं वहीं स्पिनर विग्नेश राठी, विग्नेश पुथुर, पेसर अश्विन कुमार और जीशान अंसारी गेंदबाजी में अपनी कातिलाना गेंदों से बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर रहे हैं. इन खिलाड़ियों को अभी इंटरनेशनल स्टेज पर काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिला है बावजूद इसके अनकैप्ड प्लेयर्स लीग में लगातार छाप छोड़ रहे हैं.
दिल्ली के नौजवान प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) के लिए यह आईपीएल अभी तक शानदार जा रहा है. प्रियांश पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे प्रियांश ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 39 गेंदों पर सेंचुरी जड़ी. इस आईपीएल में शतक जड़ने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं. प्रियांश आईपीएल के इस सीजन 6 मैचों में 216 रन बना चुके हैं. उन्होंने 216 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. पंजाब ने इस खिलाड़ी पर 3.80 करोड़ खर्च किए हैं. शशांक सिंह आईपीएल में नया नाम नहीं हैं लेकिन वह अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं.
5 क्रिकेटर… जो चोटिल होकर आईपीएल से हुए बाहर, किन खिलाड़ियों को मिला मौका, 1 की उम्र 17 साल
शशांक सिंह बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. शशांक सिंह इस सीजन 6 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 126 रन बनाए हैं. उन्हें पंजाब ने 5.50 करोड़ में रिटेन किया है.शशांक की 158.82 की स्ट्राइक रेट है. वह छत्तीसगढ़ की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.अनिकेत वर्मा मध्यप्रदेश से आते हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. अनिकेत ने लोअर ऑर्डर में उतरकर शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित किया है. अनिकेत 6 मैचों में 183 के ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बना चुके हैं.उन्हें 30 लाख में हैदराबाद ने खरीदा था.उत्तर प्रदेश के विपराज निगम उभरते हुए ऑलराउंडर हैं जो 5 मैचों में अपनी लेग स्पिन से 7 विकेट चटका चुके हैं जबकि बल्लेबाजी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अहम रोल अदा कर रहे हैं. दिल्ली ने उन्हें 30 लाख में अपने साथ जोड़ा है.
मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू करने वाले स्पिनर विग्नेश पुथुर ने डेब्यू मैच में ही 4 विकेट लेकर खूब वाहवाही लूटी. उन्हें 30 लाख में मुंबई ने खरीदा था. पुथुर को इस आईपीएल की खोज माना जा रहा है.वह चाइनामैन गेंदबाजी करते हैं. केरल के पुथुर पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी टीम के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं. पहली बार आईपीएल में खेल रहे राठी 7 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. उन्हें एलएसजी ने 30 लाख में खरीदा है.सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे पेसर जीशान अंसारी ने डेब्यू मैच में 3 विकेट लेकर खूब वाहवाही लूटी. जीशान के पिता दर्जी हैं. उन्हें 30 लाख में हैदराबाद ने खरीदा है. मुंबई इंडियंस की ओर से अश्विनी कुमार ने पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर प्रभावित किया. वह पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं. मुंबई ने अश्विनी को 30 लाख में खरीदा है.