Last Updated:
इंस्टाग्राम अकाउंट @animalsbeingreunited पर जानवरों और इंसानों के बीच प्यार के रिश्ते को दिखाया जाता है. हाल ही में एक गधे और लड़की के बीच भावुक करने वाले वीडियो (Donkey girl reunited video) को पोस्ट किया गया ह…और पढ़ें

गधे और लड़की का भावुक करने वाला वीडियो वायरल. (फोटो: Instagram/@animalsbeingreunited)
इंसान और जानवर का रिश्ता कितना खास होता है, ये तो आपने अपने आसपास मौजूद उन लोगों को देखकर समझ लिया होगा, जिनके पास कुत्ते या बिल्ली होते हैं. जो लोग पेट्स रखते हैं, वो उनके प्रति स्नेह को समझते हैं. पर अक्सर लोगों को लगता है कि जानवरों के अंदर ममता, स्नेह की भावना (Donkey heart touching video) नहीं होती. ये बात पूरी तरह गलत है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस बात को साबित कर देगा कि इंसानों की तरह जानवर भी प्यार करते हैं. इस वीडियो में एक लड़की और गधे के बीच प्यार को दर्शाया गया है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @animalsbeingreunited पर जानवरों और इंसानों के बीच प्यार के रिश्ते को दिखाया जाता है. हाल ही में एक गधे और लड़की के बीच भावुक करने वाले वीडियो (Donkey girl reunited video) को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो के साथ इसके पीछे की कहानी भी बताई गई है. ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से ये भी मुमकिन हो सकता है कि वीडियो के साथ किया गया दावा गलत हो. वीडियो के साथ बताया गया कि लड़की जर्मन है. उसने इस गधे को पैदा होने के बाद परिवार के साथ मिलकर पाला था.