Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeNewsक्रिकेटमैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, 112 रन नहीं बना सकी केकेआर...

मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, 112 रन नहीं बना सकी केकेआर की टीम, कप्तान रहाणे बोले- मैंने खुद गलत शॉट खेलकर विकेट गंवाया


Last Updated:

केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद जिम्मेदारी खुद के कंधे पर ली है.उनक कहना है कि उन्होंने खुद गलत शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. पंजाब किंग्स ने नजदीकी मुकाबले में कोलका…और पढ़ें

मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, कोलकाता के कप्तान रहाणे का बयान

अजिंक्य रहाणे ने हार की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली.

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने बहुत खराब बल्लेबाजी की. केकेआर की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ 112 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही. पंजाब ने 111 रन पर ऑल आउट होने के बाद केकेआर की पारी को 95 रन पर समेट कर आईपीएल में सबसे छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. पंजाब किंग्स को 15.3 ओवर में 111 रनों पर रोकने के बाद, केकेआर सात ओवर में दो विकेट पर 60 रन बनाकर आसान जीत की ओर बढ़ रहा था लेकिन इसके बाद चहल ने केकेआर के मध्य क्रम को झकझोर कर पंजाब को रोमांचक जीत दिलाई.केकेआर की टीम 15.1 ओवर में 95 रनों पर ऑल आउट हो गई. आईपीएल में यह सिर्फ पांचवां मौका है जब दोनों टीमें ऑल आउट हो गई.

मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा, ‘मैं इस हार की जिम्मेदारी लेता हूं, मैंने गलत शॉट खेला था.’ रहाणे युजवेंद्र चहल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए लेकिन मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू नहीं लेने का उनका फैसला महंगा साबित हुआ. रिप्ले में गेंद ऑफ स्टंप से बाहर निकलती दिख रही थी.रहाणे ने कहा कि वह पूरी तरह पक्का नहीं थे कि गेंद विकेट के बाहर निकलेगी.पंजाब किंग्स ने इसके साथ ही आईपीएल में सबसे छोटे स्कोर का सफलता पूर्व बचाव करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया.इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव चेन्नई सुपर किंग्स ने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 116 रन बनाकर किया था.

युजवेंद्र चहल बने गेम चेंजर, रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने युजी के साथ शेयर की सेल्फी, बोलीं- क्या टैलेंटेड…

रोहित शर्मा को आईपीएल के बीच मिली गुड न्यूज… MCA ने दिया खास सम्मान, वानखेड़े स्टेडियम में हिटमैन के नाम पर होगा स्टैंड

उन्होंने कहा, ‘वह गेंद विकेट को मिस करती, लेकिन सब कुछ वहीं से शुरू हुआ. उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था. मैं खुद भी पक्का नहीं था, इसलिए रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया.’ रहाणे के आउट होते ही केकेआर की पारी लड़खड़ा गई और टीम ने आखिरी आठ विकेट 33 रन के अंदर गंवा दिए. रहाणे ने खराब बल्लेबाजी पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए कहा, ‘पिच आसान नहीं थी लेकिन 111 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था. बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया.’

पंजाब के लिए मार्को यानसेन ने भी तीन विकेट लिये जबकि अर्शदीप, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता मिली.केकेआर के लिए अंगकृष रघुवंशी ने 28 गेंद में 37 रन की पारी खेलने के साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम ने आखिरी सात विकेट 23 रन के अंदर गंवा दिए. इससे पहले, पंजाब किंग्स बिना किसी नुकसान के 39 रन से 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई जिसमें हर्षित राणा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिए.

बकौल रहाणे, ‘हमारे गेंदबाजों ने पंजाब जैसे मजबूत बल्लेबाजी इकाई के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन कियाण. हमने बल्लेबाजी में लापरवाही दिखाई और पूरी टीम को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.’

homecricket

मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, कोलकाता के कप्तान रहाणे का बयान



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments