Wednesday, April 16, 2025
spot_img
HomeStatesउत्तर प्रदेशरात में तांत्रिक के साथ बैठी थी जवान बेटी, चुपके से मंदिर...

रात में तांत्रिक के साथ बैठी थी जवान बेटी, चुपके से मंदिर में पहुंचा पिता, फिर जो हुआ, सिहर गई पुलिस – Daughter sitting in Tantrik room at midnight father reached secretly killed Pujari to see condition illicit relationship in Ayodhya shocking news


Last Updated:

Ayodhya News : अयोध्या के इनायतनगर थाने के डोभियारा गांव में 7 अप्रैल को तांत्रिक राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने बाबा बेचन दास के पड़ोसी रोहित चौरसिया को गिरफ्तार किया है. आरोप…और पढ़ें

तांत्रिक के साथ बैठी थी जवान बेटी, चुपके से मंदिर में पहुंचा पिता, और फिर..

अयोध्या में तांत्रिक की हत्या को लेकर पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा…

अयोध्या. अयोध्या में तांत्रिक की हत्या को लेकर इनायतनगर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. झाड़-फूंक के चक्कर के तांत्रिक की हत्या की गई थी. तांत्रिक के घर में रात में बेटी को पाए जाने पर लड़की के पिता रोहित चौरसिया ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. आरोपी रोहित चौरसिया को तांत्रिक पर झाड़ फूंक कर परिवार को बीमार करने का शक था. रात में बेटी को तांत्रिक के घर झाड़-फूंक कराते देख आरोपी तैश में आ गया. पूरा मामला थाना इनायतनगर के डोभियारा गांव का है.

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि 7 अप्रैल की रात आरोपी की बेटी तांत्रिक के घर गई थी. आरोपी पिता की नींद खुली तो वह भी पीछे-पीछे चला आया. देखा कि उसकी बेटी तांत्रिक के घर में मौजूद है. तैश में आकर रोहित ने बांके से ताबड़तोड़ वार कर तांत्रिक की हत्या कर दी. एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी रोहित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

महिला ने प्रेमी को 3 दिन रखा घर में, कामोत्तोजक दवाएं खाकर पार की सारी हदें, पति को मिली ऐसे हाल में

तांत्रिक राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास गांव में रहकर झाड़-फूंक का काम करता था. आरोपी रोहित चौरसिया को शक था कि तांत्रिक राज बहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास का उसकी बेटी से नाजायज संबंध है. हत्या के बाद आरोपी बारून रोड की तरफ भागा और खून से सने कपड़े धोकर घर में छिपा दिए थे. पुलिस ने कपड़े बरामद कर लिए हैं.

युवक ने 30 रुपये में खरीदी खास चीज, ठसक के साथ ट्रेन में 2 साल करता रहा फ्री सफर, TT भी नहीं मांगते थे टिकट

तांत्रिक का पड़ोसी था आरोपी
आरोपी रोहित चौरसिया मृतक राजबहादुर यादव उर्फ बाबा बेचन दास का पड़ोसी था. बाबा बेचन दास एक मंदिर का पुजारी था. उसने अपने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर मंदिर बनवाया था. कई साल से मंदिर में पूजा-पाठ करता था. सुबह जब परिजन मंदिर पहुंचे तो उन्हें बाबा बेचनदास की लाश मिली थी.

homeuttar-pradesh

तांत्रिक के साथ बैठी थी जवान बेटी, चुपके से मंदिर में पहुंचा पिता, और फिर..



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments