Last Updated:
जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन ने कैटी पेरी की अगुवाई में महिला सेलिब्रिटी क्रू को अंतरिक्ष में भेजा और सुरक्षित लौटाया. क्रू में लॉरेन सांचेज, अमांडा गुयेन, केरियन फ्लिन, आइशा बोवे और गेल किंग शामिल थीं.

ब्लू ओरिजिन की सभी महिला अंतरिक्ष यात्री सफलता से धरती पर लौट आई हैं. (Image:AP)
हाइलाइट्स
- कैटी पेरी ने महिला क्रू के साथ सफल अंतरिक्ष यात्रा की.
- ब्लू ओरिजिन ने 11 मिनट की अंतरिक्ष यात्रा कराई.
- क्रू में लॉरेन सांचेज, अमांडा गुयेन, आइशा बोवे शामिल थीं.
वाशिंगटन. शांत और सुंदर… स्पेस में घूमकर लौटीं दुनिया की सबसे अमीर घरों की महिलाएं अपने अनुभव को बताते हुए काफी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि उनको लगा कि दुनिया बहुत शांत और सुंदर है. अमेजन के अरबपति जेफ बेजोस की स्पेस टूरिज्म कंपनी ब्लू ओरिजिन ने सोमवार को वैश्विक पॉप आइकन कैटी पेरी की अगुवाई में एक महिला सेलिब्रिटी क्रू को सफलतापूर्वक लॉन्च किया और वापस उतारा. जिससे उन्हें लगभग 11 मिनट की यात्रा के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया. न्यू शेपर्ड रॉकेट पर उड़ान भरने वाले छह लोगों के दल में पेरी और बेजोस की मंगेतर लॉरेन सांचेज के साथ चार अन्य महिलाएं शामिल थीं.
इस यात्रा में शामिल अन्य क्रू सदस्यों में नागरिक अधिकार कार्यकर्ता अमांडा गुयेन, निर्माता केरियन फ्लिन, नासा की पूर्व रॉकेट वैज्ञानिक आइशा बोवे और पत्रकार गेल किंग शामिल थीं. एक्स पर एक सोशल मीडिया पोस्ट में सुरक्षित लैंडिंग की पुष्टि करते हुए, अंतरिक्ष पर्यटन कंपनी ने लिखा कि ‘कैप्सूल लैंडिंग। स्वागत है, एनएस-31 क्रू!’ इस दौरान वे सभी धरती से 100 किलोमीटर (60 मील) की ऊंचाई पर गईं और कार्मन लाइन पार करके भारहीनता को महसूस किया.
यह ब्लू ओरिजिन की 11वीं मानव अंतरिक्ष उड़ान है. ये 1963 में वैलेंटिना टेरेश्कोवा की एकल उड़ान के बाद पहला महिला अंतरिक्ष मिशन है. इस मिशन ने पेरी को अभिनेता विलियम शैटनर सहित हाई-प्रोफाइल ब्लू ओरिजिन यात्रियों की सूची में शामिल कर दिया है. उड़ान से पहले, पेरी ने बताया कि कैसे वह कार्ल सागन की कृतियों को पढ़कर और खगोल भौतिकी में गोता लगाकर मानसिक रूप से तैयारी कर रही थीं.
राफेल M ने कैसे दी F-18 को मात? डील हासिल करने के लिए US ने कर दिया था बड़ा बदलाव
उन्होंने कहा कि ‘मुझे हमेशा से सितारों में दिलचस्पी रही है. हम सभी सितारों की धूल से बने हैं.’ उन्होंने कहा कि ‘यह मिशन अंतरिक्ष यात्रा से कहीं अधिक है- यह सीमाओं को तोड़ने और युवा लड़कियों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करने के बारे में है. पॉप आइकन ने कहा कि यह मिशन STEM और महिला सशक्तिकरण में उनकी रुचि के अनुरूप है. उन्होंने अपनी बेटी डेजी का जिक्र करते हुए कहा कि ‘एक मां होने से आप उस तरह की शक्ति के साथ आगे बढ़ते हैं.’ ब्लू ओरिजिन ने इस उड़ान को अंतरिक्ष में महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया. जिसमें मिशन हर महिला के योगदान और उनकी विरासत के प्रतीकों को दर्शाता है.