Last Updated:
हर किसी को कुछ न कुछ पसंद होता है. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनकी पसंद इतनी अजीब होती है कि सुनने वाले इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते. कुछ ऐसा ही आदत थी चीन के रहने वाले एक शख्स की, जिसने उसे काफी नुकसान पहु…और पढ़ें

शख्स की एक गंदी आदत ने कर दिया बीमार.
इंसान यूं तो बहुत कुछ पसंद करता है लेकिन ज़रूरी नहीं है कि दूसरे लोग भी इसे पसंद करें. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनकी पसंद इतनी अजीब होती है कि सुनने वाले इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते. कुछ ऐसा ही आदत थी चीन के रहने वाले एक शख्स की, जिसने उसे काफी नुकसान पहुंचाया. ये कहानी काफी अजीबोगरीब है लेकिन सच है.
ऑडिटी सेंट्ल की रिपोर्ट के मुताबिक पड़ोसी देश चीन के Southwest Hospital में एक ऐसा केस सामने आया है, जो आम लोगों की सोच से परे है. लोग जिस दुर्गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाते, एक शख्स उस दुर्गंध का शौकीन था और उसके इसकी ऐसी लत लगी हुई थी कि वो गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गया. डॉक्टरों को भी जब इसके बारे में पता चला तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि इसकी वजह क्या थी.
लगातार खांसी की वजह से था परेशान
चीन के चॉन्गक्विंग नाम की जगह पर रहने वाले एक अधेड़ उम्र के शख्स को लगातार सर्दी-खांसी की शिकायत रहती थी. उसकी खांसी कई महीनों से बंद ही नहीं हो रही थी, ऐसे में वो अपनी समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा. शख्स की स्थिति देखकर उसे डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया और उसकी जांच कराई जाने लगी. जब सीटी स्कैन और एमआरआई करा लिया गया, तो डॉक्टरों को उसके दाहिने फेफड़े में कुछ अजीब की परछाईं दिखाई दी. आगे की जांच में पता चला कि उसे एस्पेर्गिलस इंफेक्शन हो गया था.
मोज़े सूंघने की थी गंदी लत
डॉक्टरों ने जब मरीज़ से इसके बारे में सवाल-जवाब किया, तो पता चला कि वो रोज़ाना काम से आने के बाद अपने ही मोज़े सूंघता रहता था. उसे ये गंध इतनी अच्छी लगती थी कि धोने से पहले वो इसे सूंघता ही था. लगातार ऐसा करने की वजह से ही उसे ये इंफेक्शन हुआ था. मोज़े का पसीना, बैक्टीरिया और गंदगी फंगल इंफेक्शन की वजह थे. डॉक्टरों ने मोज़ों की जांच करने के बाद पाया कि इसी में एस्पेर्गिलस के ट्रेसेज़ थे, जिसने शख्स के फेफड़ों को तबाह कर दिया था. अगर वो समय से अस्पताल न पहुंच जाता तो उसकी स्थिति और बिगड़ सकती थी.