Thursday, May 1, 2025
Contact: [Call : 9377100100, 9477100100] [Email: Admin@policepublicpress.in]
spot_img
HomeOMGअलमारी जितने छोटे घर में रहती है लड़की, बिस्तर के ठीक बगल...

अलमारी जितने छोटे घर में रहती है लड़की, बिस्तर के ठीक बगल में है टॉयलेट, किराया सुन चकरा जाएगा दिमाग!


Last Updated:

27 साल की लिडिया रूका (Lydia Rouka) साउथ कोरिया के सियोल में इंटरनेशनल ग्रैजुएट स्टूडेंट हैं. वो जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की रहने वाली हैं. कोरिया में वो जिस घर में रहती हैं, वो एक अलमारी जितना बड़ा है.

अलमारी जितने छोटे घर में रहती है लड़की, बिस्तर के ठीक बगल में है टॉयलेट!

लड़की माइक्रो अपार्टमेंट में रहती है. (फोटो: Lydia Rouka / SWNS)

दुनिया के तमाम बड़े शहरों में इतनी भीड़ बढ़ती जा रही है कि वहां पर लोगों के रहने के लिए जगह ही नहीं बची है. इस चक्कर में लोगों को छोटे-मोटे कमानों में रहकर गुजारा करना पड़ता है. मगर एक लड़की (Girl live in micro apartment) कोरिया में ऐसे घर में रहती है, जो इतना छोटा है कि उसे शायद आप घर नहीं, अलमारी ही कहेंगे. बिस्तर के ठीक बगल में टॉयलेट है, उसमें छोटी कुर्सी और मेज रखा है, छोटी-छोटी शेल्फ बनी हैं. जब इस माचिस के डिब्बे जितने घर का किराया आप सुनेंगे, तो आपका दिमाग चकरा जाएगा.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार 27 साल की लिडिया रूका (Lydia Rouka) साउथ कोरिया के सियोल (Seoul, South Korea) में इंटरनेशनल ग्रैजुएट स्टूडेंट हैं. वो जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की रहने वाली हैं. कोरिया में वो जिस घर में रहती हैं, वो एक अलमारी जितना बड़ा है. 77 स्क्वैयर फीट का ये माइक्रो अपार्टमेंट 8 फीट बाय 9 फीट का है. कोरिया में इसे गोशिवॉन कहा जाता है. इसमें सिंगल बेड, कुर्सी-मेज, शेल्फ, छोटा फ्रिज और छोटा सा टॉयलेट होता है.

girl live in micro apartment
अपार्टमें किसी अलमारी जितना छोटा है. (फोटो: Lydia Rouka / SWNS)

बेहद छोटे मकान में रहती है लड़की
लिडिया ढाई साल पहले ही सियोल शिफ्ट हुई हैं. इस घर में रहने से पहले लिडिया को अपने कई सामानों को हटाना पड़ा था, क्योंकि वो इसमें घुस ही नहीं सकते थे. पर अब यहां रहते-रहते उन्हें ये न्यूनतम जीवनशैली पसंद आने लगी है. जब वो यहां रहने लगीं, तब उन्हें समझ आया कि उन्होंने अपने पास कितना ज्यादा सामान जुटा लिया था. इससे उन्हें समझ आया कि इंसान बिना सोचे-समझे फालतू की चिजें जुटाने लगता है. कई चीजें उन्होंने डोनेट कर दीं, जिसके बाद उन्हें आजादी महसूस होने लगी.

किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
इससे पहले वो शेयरिंग वाले आम अपार्टमेंट में रहा करती थीं. शहर में ही लिडिया से छठी बार शिफ्ट हो रही हैं, मगर पहली बार वो इतने छोटे अपार्टमेंट में रहने जा रही हैं. उनका कहना है कि इस तरह के फ्लैट को छात्र बड़ी आसानी से किराये पर ले लेते हैं और ये छात्रों के बीच बहुत पॉपुलर है. अपार्टमेंट में एक कॉमन किचन और लॉड्री रूम है, जहां पर सभी खाना बना सकते हैं और कपड़े धुल सकते हैं. इस पूरे सेटअप के लिए लिडिया 28 हजार रुपये ($328) हर महीने देती हैं. ऐसी हैरान करने वाली खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें.

homeajab-gajab

अलमारी जितने छोटे घर में रहती है लड़की, बिस्तर के ठीक बगल में है टॉयलेट!



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

#policepublicpress

#policebinekdin #Event

#pulicepublicpress

Recent Comments