Last Updated:
प्रोटोक्लोन नामक रोबोट, जो बनावटी मांसपेशियों और हड्डियों से बना है. इसका चेहरा नहीं है इसलिए यह कुछ डरावना दिखता है. लकिन बाकी यह पूरा का पूरा इंसानों जैसा दिखता है. इसका नया वीडियो क्लोन रोबोटिक्स ने जारी किय…और पढ़ें

शरीर के अलावा इस रोबोट की हाथों का संचालन भी बहुत हैरान करता है. (तस्वीर: Youtube video grab)
जब भी हम रोबोट की कल्पना करते हैं तो हमारे दिमाग के लोहे की इंसान के जैसी आकृति ध्यान में आती है, जो पूरी तरह से इंसान की तरह नहीं लगती है. लेकिन कुछ समय से एक सिंथेटिक मानव के नाम से एक रोबोट पर काम चल रहा है, जो रोबोट होने पर भी इंसानी मांसपेशियों वाला दिखेगा और उसकी गतिविधियां भी इंसानों की तरह होंगी. हाल ही में प्रोटोक्लोन नाम के रोबोट के नए वीडियो ने हलचल मचा दी है, लेकिन लोगों में एक खौफ भी पैदा किया है.
इंसानों के जैसी मांसपेशियां
प्रोटोक्लोन की खास बात ये है कि रोबोट होने के बाद भी ये कृत्रिम मांसपेशियों, हड्डियों से बना है जिससे वह देखने में इंसान के जैसा लगता है. इसका नया वीडियो इसके निर्माता क्लोन रोबोटिक्स ने जारी किया है. वीडियो में वह रस्सी पर लटका हुआ दिखाई दे रहा है. और उसके हाथ पैर हवा में हिलते डुलते दिखते हैं. चूंकि फिलहाल इसे इंसानी चेहरा नहीं दिया गया है, इसलिए यह और डरावना सा दिखता है.
घरेलू काम करते दिखाई देगा
वैसे तो प्रोटक्लोन हाथ की बहुत सारी गतिविधियां बहुत ही अच्छे से बिलकुल इंसानों की तरह करता है. लेकिन कंपनी का कहना है कि यह मस्कोस्केलेटल एंड्रॉयड जल्दी ही लोगों के घरेलू काम करते दिखाई देगा. कंपनी ने यह भी कहा कि अभी इसका चेहरा नहीं है, लेकिन वह शारीरिक तौर पर बिलकुल सही है.
लग रही है होड़
कंपनी ने प्रोटोक्लोन को एक हजार सिंथेटिक मांसपेशियों और 500 सेंसर्स से बनाया है, इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह 200 स्वतंत्र गतिविधियां कर सकता है यानी इसकी 200 डिग्री की आजादी है. जिस तरह से दुनिया की कई कंपनी ऐसी ही मानव जैसे रोबोट तैयार करने में लगी हैं, हैरानी नहीं होनी चाहिए कि जल्दी ही सिंथेटिक मानव बिलकुल इंसानों जैसे दिखेंगे और दोनों में अंतर कर पाना लगभग असंभव हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: साथी के जख्म पर फैलता है जहर तो पैर भी काट देती हैं चींटियां, नहीं लेती हैं इसकी कोई ट्रेनिंग!
क्लोन कंपनी खुद टेल्सा को इस तरह की तकनीकों के मामले में कई बार चुनौती दे चुकी है. वहीं इस तरह का रोबोट जापान की जेएसके लैब एक केंगारू नाम का इसी तरह का रोबोट बना चुकी है. टेस्ला की ऑपटिमस रोबोट की तकनीक भी इस मामले में कम नहीं है. उसका हाथ ज्यादा सक्षम बताया जाता है. क्लोन का कहना है कि उनका रोबोट भी काफी चपल और स्वतंत्र है. कंपनी 2025 में और भी सरप्राइज़ लाने वाली है.