Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर चेतन एक कंटेंट क्रिएटर हैं और साथ ही कई ऑनलाइन डिलीवरी से जुड़ी कंपनियों में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम भी करते हैं. वो पोर्टर कंपनी के लिए भी काम करते हैं. हाल ही में उन्होंने लखनऊ की एक सोसाइट…और पढ़ें

डिलीवरी बॉय एक ही सोसाइटी में सामान डिलीवर करने पहुंचा. (फोटो: Instagram/badka_chetan)
आजकल कई ऐसी ऑनलाइन सेवाएं शुरू हो गई हैं, जो आपका छोटा-मोटा सामान, एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद करती हैं. अगर आप घर पर कोई चीज भूल गए हैं, तो आप आसानी से इन सर्विसेज को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. एक डिलीवरी बॉय आपके घर जाएगा और आपके परिवार के सदस्य से सामान लेकर आप तक पहुंचा देगा. पर इस चक्कर में कुछ लोग इतने आलसी बन गए हैं कि वो जरा सी दूर के लिए भी इन सेवाओं का फायदा उठाने लगते हैं. ऐसे ही एक आलसी ग्राहक ने सामान को पहुंचाने के लिए डिलीवरी सर्विस बुक की. उसे सामान अपनी ही सोसाइटी में एक टावर से दूसरे तक पहुंचाना था.
इंस्टाग्राम यूजर चेतन (@badka_chetan) एक कंटेंट क्रिएटर हैं और साथ ही कई ऑनलाइन डिलीवरी से जुड़ी कंपनियों में डिलीवरी बॉय के तौर पर काम भी करते हैं. वो पोर्टर कंपनी के लिए भी काम करते हैं. हाल ही में उन्होंने लखनऊ की एक सोसाइटी का वीडियो बनाकर बताया कि पोर्टर पर उन्हें एक सामान पिक और ड्रॉप करने का ऑर्डर मिला. जब उन्होंने लोकेशन देखी तो वो बहुत हैरान हुए.